WWE दिग्गज & CM Punk ने एक-दूसरे पर चलाए शब्दों के बाण, Roman Reigns का हुआ जिक्र, मचा बवाल

Ujjaval
WWE Raw में सीएम पंक का सैगमेंट शानदार था (Photo: SK Wrestling X)
WWE Raw में सीएम पंक का सैगमेंट शानदार था (Photo: SK Wrestling X)

CM Punk-Seth Rollins Promo: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड का मेन इवेंट काफी धमाकेदार साबित हुआ। बता दें कि सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और सीएम पंक के बीच बहस देखने को मिली। दोनों ही रेसलर्स के बीच अगले हफ्ते मैच होने वाला है और उन्होंने शब्दों के बाण चलकर इसे धमाकेदार तरीके से हाइप किया। इसी बीच रोमन रेंस का जिक्र हुआ और सीएम पंक ने विंस मैकमैहन पर भी निशाना साधा।

Ad

सैथ रॉलिंस ने Raw में आखिरी कुछ मिनट में एंट्री की और सीएम पंक को धमकी दी। उन्होंने पंक को हराकर 10 साल के लिए दोबारा ब्रेक पर भेजने की बात की। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने दखल दिया। उन्होंने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और बैकी लिंच का जिक्र किया। सीएम पंक ने बताया कि विजनरी फैंस को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। बाद में पूर्व WWE चैंपियन ने सैथ के लगातार चोटिल होने का मजाक बनाया।

Ad

सैथ रॉलिंस ने बताया कि किस तरह से सीएम पंक ने WWE छोड़ने के बाद दोस्त के पॉडकास्ट पर जाकर कंपनी की काफी बुराई की और फिर वो विरोधी प्रमोशन में भी चले गए। जब कुछ नहीं हुआ, तो वो आखिर वापस आ गए। उन्होंने बताया कि अगर वो फैंस को परिवार मानते थे, तो उन्हें छोड़कर कभी नहीं जाते। सैथ ने बेस्ट इन द वर्ल्ड की हालत खराब करके उन्हें ब्रेक पर भेजने की बात कही।

सीएम पंक ने कहा कि उनके कारण सैथ रॉलिंस WWE में हैं और उन्हें इस कंपनी से नहीं, बल्कि उस समय के इंचार्ज (विंस मैकमैहन) से नफरत थी। पंक ने बताया कि किस तरह से उनके जाने के बाद रॉलिंस ने रोमन रेंस को धोखा दे दिया था और अब वो बकवास पोशाक पहनते हैं। पंक ने कहा कि फैंस उनके नाम की चैंट लगाते थे और इसी वजह से वो वापस आए। सैथ ने प्रोमो के अंत में पंक को कैंसर बताया और उन्हें हमेशा के लिए WWE से अलग करने की धमकी दी। उन्होंने बिना ब्रॉल के प्रोमो द्वारा ही बवाल मचाया।

Ad

WWE Raw के अगले एपिसोड में होगा बवाल

अगले हफ्ते Raw का Netflix पर डेब्यू होने वाला है। इस शो में आखिर सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच मैच होगा। दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं और उनके बीच अभी तक की स्टोरीलाइन एकदम शानदार साबित हुई है। हालिया प्रोमो सैगमेंट ने उनके मैच की हाइप को दोगुना कर दिया ही। देखना होगा कि अगले हफ्ते होने वाले ऐतिहासिक शो में किस दिग्गज की जीत होती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications