इस हफ्ते रॉ का मेन इवेंट काफी शानदार रहा था। मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला देखने को मिला। ये इस शो का सबसे शानदार मैच था। दोनों अनुभवी रेसलर्स ने अपना पूरा टैलेंट यहां पर दिखाया। ये मैच काफी लंबा भी चला। मैच के अंत में रैंडी ऑर्टन ने एजे स्टाइल्स को आरकेओ मारकर जीत हासिल कर ली। मैच के बाद ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने रैंडी ऑर्टन पर हमला कर दिया। रैंडी ऑर्टन को बचान के लिए रॉ टैग टीम चैंपियन वाइकिंग रेडर्स भी वहां पहुंच गए। रिंग में घमासान मच गया था। ओसी अंत में भारी पड़ गए। सभी को पता था कि आगे जाकर ये फाइट लंबा मोड़ लेगी और कुछ हुआ भी ऐसा ही। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अगले हफ्ते रॉ के लिए सिक्स मैन टैग टीम मैच का एलान कर दिया है। यानि की रैंडी और वाइकिंग रेडर्स का मुकाबला अब द ओसी के साथ होगा। ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें साल 2019 में सबसे बुरी चोट का सामना करना पड़ा🚨 BREAKING NEWS 🚨@RandyOrton will team with @Erik_WWE & @Ivar_WWE to take on @AJStylesOrg @LukeGallowsWWE & @KarlAndersonWWE THIS MONDAY on #RAW!Thanks, @mckenzienmitch! #WWETheBump pic.twitter.com/yVa1xTruaB— WWE’s The Bump (@WWETheBump) December 18, 2019साल के अंत में ये धमाकेदार मैच अब देखने को मिलेगा। इस दौरान कुछ नया भी यहां देखने को मिल सकता है क्योंकि इसके बाद अगले साल रॉयल रंबल आने वाला है। इस पीपीवी को देखकर यहां से नए मैच का बिल्डअप शुरू हो सकता है। फैंस अब इस मैच को देखने के लिए बेकरार हैं।