WWE Raw और SmackDown हाइलाइट्स: दिग्गज ने अनडिस्प्यूटेड चैंपियन पर किया खतरनाक हमला, सबसे बड़े हील को फीमेल स्टार ने किया किस

WWE
WWE Raw और SmackDown के हालिया एपिसोड में क्या-क्या हुआ? (Photo: WWE.com)

WWE Raw & SmackDown Highlights: WWE में हाल ही में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुए। दोनों ही शो में ना सिर्फ दमदार एक्शन देखने को मिला, बल्कि कई चौंकाने वाली चीज़ें भी देखने को मिलीं। Raw में जहां लिव मॉर्गन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ऑथर्स ऑफ पेन, लायरा वैल्किरिया, रे मिस्टीरियो और ब्रॉन्सन रीड ने अपने-अपने मैचों को जीता।

Ad

SmackDown में द ब्लडलाइन, टॉमैसो चैम्पा, एंड्राडे, पाइपर निवेन-चेल्सी ग्रीन की जीत हुई। इसके अलावा कई जबरदस्त सैगमेंट भी दोनों शो में हुए। आइए नज़र डालते हैं रेड और ब्लू ब्रांड के आखिरी शो में क्या-क्या हुआ।

WWE Raw हाइलाइट्स:

-) गुंथर ने किंग ऑफ द रिंग बनने के बाद Raw की शुरुआत की। इस बीच डेमियन प्रीस्ट और रिंग जनरल ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। ड्रू मैकइंटायर भी इस सैगमेंट का हिस्सा बने थे और उन्होंने Clash at the Castle में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को हाइप किया।

-) ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी के बाद पहला सिंगल्स मैच लड़ा और उन्होंने बहुत ही आसानी से जजमेंट डे मेंबर जेडी मैकडॉना को हराया। इस मुकाबले में फिन बैलर और कार्लिटो का दखल देखने को मिला था।

-) रिकोशे और इल्या ड्रैगूनोव के बीच बहुत ही तगड़ा मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर की वजह से नो कॉन्टेस्ट के जरिए समाप्त हुआ। ब्रेकर ने रिकोशे और इल्या को तूफानी स्पीयर से धराशाई कर दिया था।

-) AOP और द क्रीड ब्रदर्स के बीच टैग टीम मुकाबला देखने को मिला था। इस मुकाबले को अंत में एकम और रेज़ार की टीम ने जीता।

-) शेमस ने प्रोमो कट किया और इस बीच लुडविग काइजर का दखल देखने को मिला। शेमस बैकस्टेज काइजर के पीछे गए थे और दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला था।

-) डैमेज कंट्रोल की कायरी सेन का सामना लायरा वैल्किरिया के खिलाफ हुआ। लायरा ने यहां पर सेन को हराते हुए अहम जीत दर्ज की।

-) WWE Hall of Famer रे मिस्टीरियो ने सिंगल्स मैच में अपने पूर्व साथी कार्लिटो को शिकस्त दी। मैच के बाद ड्रैगन ली और रे के ऊपर जजमेंट डे का पलड़ा भारी रहा। डेमियन प्रीस्ट ने रे पर अटैक भी किया था।

-) ब्रॉन्सन रीड ने द अल्फा अकादमी के ओटिस को हराया। मैच के बाद ओटिस से चैड गेबल काफी नाराज नज़र आए और वो ओटिस को बेल्ट से मारने वाले थे, लेकिन पहले मैक्सिन डुप्री और फिर सैमी ज़ेन ने गेबल को रोका। हालांकि, गेबल ने सैमी पर अटैक किया।

-) मेन इवेंट में लिव मॉर्गन ने बैकी लिंच को स्टील केज मैच में हराया और WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिटेन किया। डॉमिनिक मिस्टीरियो के कारण एक बार फिर बैकी को नुकसान हुआ और लिव ने मौके का फायदा उठाया। यह मैच जीतने के बाद लिव मॉर्गन ने सबसे बड़े हील डॉमिनिक को किस करते हुए चौंकाया।

Ad

WWE SmackDown हाइलाइट्स:

-) क्वीन ऑफ द रिंग बनने के बाद नाया जैक्स का सेलिब्रेशन देखने को मिला। इस बीच पाइपर निवेन ने बेली पर अटैक करते हुए उनकी हालत को खराब किया।

-) DIY के टॉमैसो चैम्पा ने मौजूदा टैग टीम चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी को पिनफॉल के जरिए हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।

-) एंड्राडे ने सिंगल्स मैच में अपोलो क्रूज़ को हराया। मैच के दौरान एंज़ल का दखल भी देखने को मिला।

-) केविन ओवेंस के सैगमेंट के दौरान पॉल हेमन का दखल देखने को मिला और उन्होंने इस बीच ओवेंस को ब्लडलाइन से दूर रहने के लिए कहा था। ओवेंस और स्ट्रीट प्रॉफिट्स का ब्लडलाइन के साथ ब्रॉल देखने को मिला।

-) द ब्लडलाइन के टामा टोंगा और टांगा लोआ ने टैग टीम मुकाबले में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को शिकस्त दी।

-) WWE विमेंस चैंपियन बेली और नेओमी को हराते हुए पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन ने चौंकाने वाली जीत दर्ज की।

-) एजे स्टाइल्स ने मेन इवेंट में रिटायरमेंट को फेक किया और इसमें कोडी रोड्स भी फंस गए। अंत में दिग्गज ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के ऊपर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब की।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications