Survivor Series से पहले WWE Raw, SmackDown और NXT के पूरे रोस्टर की जानकारी

Ankit
सर्वाइवर सीरीज
सर्वाइवर सीरीज

सर्वाइवर सीरीज 2019 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। इस बार तीनों ब्रांड हिस्सा लेने वाले हैं, मतलब रॉ, स्मैकडाउन और NXT। इसमें कई सारे मैच होने वाले हैं जिसमें Raw बनाम SmackDown बनाम NXT होने वाला है। टाइटल के लिए लगभग सभी मैच ट्रिपल थ्रेट में होने वाले हैं। सर्वाइवर सीरीज से पहले एक नजर डाल लेते हैं, तीनों ब्रांड के पूरे रोस्टर पर-

Ad

Raw मेल रेसलर्स

एजे स्टाइल्स, एकम, एकिरा टोजावा, एलिस्टर ब्लैक, एंड्राडे, एंगलो डॉकिंस, बॉबी लैश्ले, ब्रॉक लैसनर, बडी मर्फी, सेड्रिक एलेक्जेंडर, कर्ट हॉकिंस, ड्रू मैकइंटायर, EC3, एरिक यंग, एरिक रोवन, एरिक, इवर, हम्बर्टो कारिलो, जे उसो, जिमी उसो, जिंदर महल, कार्ल एंडरसन, केविन ओवेंस, ल्यूक गैलोज, मोजो राउली, मोंटेज फॉर्ड, नोवे होजे, रैंडी ऑर्टन, रिकोशे, रे मिस्टीरियो, रेजार, रुसेव, आर ट्रुथ, सिनकारा, समोआ जो, सैथ रॉलिंस, शैल्टन बैंजामिन, टाइटल ओ नील और जैक राइडर।

Raw विमेंस रेसलर्स

एलिसा फॉक्स, असुका, बैकी लिंच, बिली के, शार्लेट फ्लेयर, कायरी सेन, लिव मॉर्गन, नटालिया, पेटन रॉइय, साराह लोगन, जैलिना वेगा।

SmackDown मेल रेसलर्स

अली, अपोलो क्रूज,, बिग ई, बिग शो, बौ डैलास, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रे वायट, केन वैलासकेज, सिजेरो, कर्टिस एक्सेल, डेनियल ब्रायन, डैश वाइल्डर, डॉल्फ जिगलर, ड्रेक मेवरिक, ड्रु गुलेक, इलायस, ग्रैन मैटालिक, हीथ स्लेटर, कलिस्टो, किंग कॉर्बिन, कोफी किंग्सटन, लिंस डोराडो, ल्यूक हार्पर, ऑटिस, रोमन रेंस, सैमी जेन, स्टॉक डॉसन, शिंस्के नाकामुरा, शॉर्टी जी, रॉबर्ट रुड, द मिज, टकर और जेवियल वुड्स।

SmackDown विमेंस रेसलर्स

एलेक्सा ब्लिस, बेली, कार्मेला, डैना ब्रूक, एंबर मून, मैंडी रोज, लेसी इवांस, निकी क्रॉस, साशा बैंक्स, सोन्या डेविल और टमिना।

NXT मेल रेसलर्स

एडम कोल, एंजेलो डॉकिंस, एंजल गार्जा, बोआ, बॉबी फिश, कैमरन ग्रिम्स, सेजार बोनोनी, डेमियन प्रीस्ट, डैनी बर्च, डेक्स्टर लूमिस, डोमिनिक डाइजाकोविच, फेबियन आइकनर, फेंडेंगो, ईशा स्कॉट, जैक्सन राइकर, जॉनी गार्गानो, जॉर्डन माइल्स, कैसियस ओह्नो, कीथ ली, कोना रीव्स, कुशिडा, काइल ओ'राइली, मंसूर अल-सेहाली, मैट रिडल, मोंटेंज़ फोर्ड, ओनी लोर्कन, राउल मेंडोज़ा, रिक बगेज़, रॉड्रिगेज़ स्ट्रॉन्ग, शेन थोर्न, स्टीव कटलर, टॉमैसे सिएम्पा, टायलर ब्रीज़, द वैल्वेटीन ड्रीम, वेस्ले ब्लेक।

NXT विमेंस रेसलर्स

आलिया, बियांका ब्लेयर, कैंडिस लेरे, डकोटा काई, डियोना पराज़ो, आईओ शिराई, जैसमिन ड्यूक, केसी कैटनजारो, मरीना शफीर, मिया यिम, शायना बैज़लर, टायनारा कोंटी, वैनेसा बोर्न, ज़ाया ली।

NXT की टैग टीमें

टायलर ब्रीज़, फेंडेंगो- ब्रीजांगो

डैनी बर्च और ओनी लोर्कन

वेस्ले ब्लेक, कटलर, राइकर- द फोरगोटन संस

एंजेलो डॉकिंस, मोंटेज़ फोर्ड- स्ट्रीट प्रोफिट्स

एडम कोल, बॉबी फिश, काइल ओ'राइली, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग- द अनडिस्प्यूडेट एरा

अब, सर्वाइवर सीरीज में तीनों ब्रांड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं, इससे NXT को भी काफी अच्छा पुश मिलेगा। अब देखना होगा कि आने वाले पीपीवी में किस ब्रांड का बोल बाला रहता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications