Brock Lesnar: WWE में बहुत बड़ा नाम ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का हैं। उनका सामना करना किसी भी रेसलर के लिए आसान नहीं होता है। सबसे मजबूत रेसलर्स में से एक उन्हें माना जाता है। हाल ही में एक वीडियो के जरिए सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने बड़ी बात बताई है। रॉलिंस ने कहा कि साल 2019 में हुए रेसलमेनिया (WrestleMania) 35 में लैसनर ने मैच के दौरान गलती से उन्हें घायल कर दिया था।सैथ रॉलिंस ने Playback वीडियो के जरिए इस मैच को दोबारा देखा। उन्होंने अपनी इंजरी को लेकर कहा,जब ब्रॉक लैसनर ने मुझे एप्रन में फेंका, रिंग में अब LED बोर्ड लगाए जाते हैं, उन्होंने भी सोचा की LED बोर्ड वहां पर होगा, उन्होंने सोचा कि ये बहुत कठिन होगा, उन्होंने मुझे इसके बाद रिंग के बेस पर फेंका लेकिन वहां पर कुछ नहीं था। रिंग के नीचे कुछ अलग चीज रखी हुई थी और मैं वहां घुस गया। वहां पर मेटल फ्रेम था। इसके बाद तीन महीने तक मेरी कोहनी खराब रही थी। मुझे तगड़ी इंजरी आई थी।रॉलिंस ने इस मैच में लैसनर को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की थी। WrestleMania 35 की शुरूआत ही इस मैच से हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि लैसनर ने घर जल्दी जाने के लिए इस मैच को जल्दी कराने के लिए कहा था। ब्रॉक और रॉलिंस के बीच अच्छा मैच हुआ था।WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर का होगा तगड़ा मैचWrestleMania 39 में भी सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर एक्शन में नज़र आएंगे। लैसनर का मुकाबला ओमोस के साथ होगा। दोनों के बीच मैच अच्छा होने की उम्मीद जताई जा रही है। अभी तक ब्रॉक और ओमोस का दो बार आमना-सामना हुआ है। हर बार लैसनर के ऊपर ओमोस भारी पड़े हैं। अब देखना होगा कि मेनिया में दोनों के बीच मैच कैसा रहेगा। वहीं दूसरी तरफ रॉलिंस का मुकाबला भी लोगन पॉल के साथ होगा। इस मैच में भी फैंस को मजा आएगा। दोनों के बीच तगड़ा एक्शन फैंस को देखने को मिलेगा।They 𝘼𝙇𝙇 Sing Along.™ (NOT @WWERollins)@OnceUponTheGodsWWE Universal Championship match.Seth Rollins vs Brock Lesnar.04/07/2019WrestleMania 351051WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।