WWE Raw की भारत में होगी नई शुरुआत, बदल गया चैनल और टाइम; कब, कहां और कैसे देखें LIVE?

Ujjaval
WWE, Raw, Raw Streaming Details, Raw Start Time, Paul Heyman, CM Punk
पॉल हेमन, सीएम पंक को समझाते हुए (Photo: WWE.com)

WWE Raw Streaming & Timing Details: WWE की भारत में एक नई शुरुआत देखने को मिली है। सालों से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर WWE के शोज़ का प्रसारण होता था लेकिन अब चीजें बदल गई हैं। 1 अप्रैल 2025 से Netflix पर रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी की शुरुआत हो गई है। Raw का चैनल बन गया है। स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड Netflix पर लाइव आया था और अब कुछ ऐसा ही रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के साथ होगा।

Ad

Raw का Netflix पर पहला एपिसोड भारत में कल आएगा। 8 अप्रैल 2025 की सुबह 5:30 बजे से शो शुरू हो जाएगा। SmackDown का इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर पहला शो अच्छा था और इसका अनुभव एकदम बढ़िया था। अब फैंस को उम्मीद होगी कि Raw का एपिसोड भी इसी तरह से फैंस को बढ़िया अनुभव देकर जाएगा। आप Raw को Netflix पर देखने के अलावा इसकी लाइव कमेंट्री सुबह से Sportskeeda Hindi पर पढ़ सकते हैं।

Ad

WWE Raw के एपिसोड में क्या-क्या देखने को मिलेगा?

Raw के लिए WWE ने बड़ी-बड़ी चीजों का ऐलान कर दिया है। न्यू डे और वॉर रेडर्स के बीच वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इसके साथ ही लायरा वैल्किरिया अपनी विमेंस आईसी चैंपियनशिप को बेली के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं। डॉमिनिक मिस्टीरियो और पेंटा के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिलेगा। WWE ने ऐलान किया है कि एल ग्रांडे अमेरिकानो भी इन-रिंग एक्शन में दिखाई देने वाले हैं।

एडम पीयर्स ने थोड़े समय पहले ही बताया कि पॉल हेमन का सैगमेंट भी देखने को मिलेगा। वो इसी बीच SmackDown में सीएम पंक के फेवर के लिए हां करने और रोमन रेंस के खिलाफ जाने के फैसले को लेकर अपनी बात रखेंगे। बता दें कि शो में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस भी दिखाई देने वाले हैं। एडम पीयर्स ने जे उसो और गुंथर की अपीयरेंस ऑफिशियल कर दी है। पिछले हफ्ते के सैगमेंट के बाद अब उनकी स्टोरी एकदम रोचक बन गई है। एडम पीयर्स ने यह भी क्लियर किया कि वो विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चल रही स्टोरी को लेकर बड़ा फैसला Raw में लेने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications