"हमें Raw में टॉप टाइटल की जरूरत है" - WWE Raw के बड़े सुपरस्टार ने दी Roman Reigns को चुनौती

रोमन रेंस को WWE Raw के टॉप सुपरस्टार्स से मिली चुनौती
रोमन रेंस को WWE Raw के टॉप सुपरस्टार्स से मिली चुनौती

WWE SummerSlam 2020 में वापसी के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) बहुत जबरदस्त लय में नजर आए हैं। अब ना केवल WWE बल्कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट उनके पास है, इसलिए कई बड़े सुपरस्टार्स ने उन्हें अपना निशाना बनाया हुआ है। अब बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की नजरों में भी रेंस खटकने लगे हैं।

Ad

इस साल Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी WWE चैंपियनशिप को हारने के बाद लैश्ले को अपने टाइटल को जीतने का दूसरा मौका नहीं मिल पाया है। उस मैच में लैश्ले को चोट के कारण बाहर होना पड़ा था और अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे जल्द ही उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच दिया जा सकता है।

WWE's the Bump के लेटेस्ट एपिसोड पर बॉबी लैश्ले ने कहा,

"हमें Raw पर एक टॉप टाइटल की जरूरत है। हमें Raw में तुरंत उसकी जरूरत है और रोमन रेंस इस समय टॉप पर बने हुए हैं। मैं उस लेवल पर पहुंचना चाहता हूं और उन्हें Raw में आकर मुझे उन्हें चैलेंज करने का मौका देना चाहिए। हमारा ये मुकाबला बहुत धमाकेदार साबित हो सकता है।"

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania 38 में डबल चैंपियन बने थे रोमन रेंस

बॉबी लैश्ले, Elimination Chamber मैच से बाहर हो चुके थे जिससे ब्रॉक लैसनर को जीत की आसान राह नजर आने लगी थी। उससे पहले लैसनर ने मेंस Royal Rumble मैच को जीतकर WrestleMania 38 में उस समय के यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चुनौती दी थी।

रोमन और लैसनर एकसाथ तीसरी बार मेनिया को हेडलाइन कर रहे थे और फैंस को उन्होंने एक एक्शन से भरपूर मैच देकर इस इवेंट को यादगार बनाया। उनके मैच में 12 मिनट से भी ज्यादा देर तक खतरनाक एक्शन देखने को मिला और अंत में ट्राइबल चीफ ने जीत दर्ज कर कंपनी के दोनों टॉप टाइटल्स अपने नाम किए।

Ad

डबल चैंपियन बनने के बाद रोमन रेंस ने अभी तक अपने टाइटल्स को डिफेंड नहीं किया है। मगर इस समय कई सुपरस्टार्स उनके चैलेंजर बनकर सामने आए हैं। एक तरफ लैश्ले ने उन्हें चुनौती दी है और रिडल को भी उनके संभावित चैलेंजर्स में से एक के रूप में देखा जा रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications