सुपर शोडाउन, रेसलमेनिया से पहले WWE का दूसरा बड़ा शो था। अब कुछ समय में एलिमिनेशन चैंबर होने वाला है और इसके बाद अप्रैल में सीधा मेनिया होगा। ये साल का सबसे बड़ा शो है और इसके लिए खूब तैयारियाँ हो रही हैं।कुछ ही घंटों में रॉ होने वाली है। शो में कई रेसलर्स नजर आएंगे। वो रेसलमेनिया के लिए अपनी स्टोरीलाइन को बिल्ड करेंगे। इसके अलावा रॉ में एलिमिनेशन चैंबर के लिए भी कुछ मुकाबले बुक होते हुए दिख सकते हैं। ये शो कुछ ही दिनों में होगा। ये भी पढ़ें: "फैंस रोमन रेंस को चैंपियन बनते हुए नहीं देखना चाहते हैं" सऊदी अरब में हुए शो के बाद फैंस के मन में कई सवाल हैं और उम्मीद की जा सकती है कि इसके जवाब रॉ में मिलेंगे। आइये जानते हैं इस हफ्ते के शो में कौनसी शानदार चीज़ें हो सकती हैं।#5 द अंडरटेकर की वापसी हो The Deadman made his long-awaited return to the #WWE ring at #SuperShowDown! https://t.co/1x9dVTDKh6— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) February 28, 2020द अंडरटेकर ने सऊदी अरब में वापसी की। उन्होंने तुवेक ट्रॉफी के लिए मैच लड़ा। दरअसल रे मिस्टीरियो मैच में लड़ने वाले थे। मगर द ओसी ने उनपर बैकस्टेज हमला कर दिया था। इसके बाद अंडरटेकर वहां आते हैं और स्टाइल्स के टैग टीम पार्टनर्स पर ज़बरदस्त तरीके से हमला करते हैं। फिर स्टाइल्स और अंडरटेकर का आमना-सामना होता है। पूर्व WWE चैंपियन इस मैच को जीतकर तुवेक ट्रॉफी अपने नाम कर लेते हैं। रेसलमेनिया में स्टाइल्स और अंडरटेकर के बीच मैच होने वाला है। रॉ में इस हफ्ते स्टाइल्स, एलिस्टर ब्लैक के खिलाफ एक सिंगल्स मैच लड़ेंगे। रेसलमेनिया में लिए अपनी दुश्मनी को बिल्ड करने के लिए द फिनोम शो में आकर दोनों ही रेसलर्स को एक चोकस्लैम दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं