WWE के वीकली शोज में फैंस की वापसी आखिरकार हो गई। WWE लगातार अब अपने शोज को फैंस के सामने अच्छा बनाने की पूरी कोशिश करेगा। इस हफ्ते Raw का एपिसोड भी जबरदस्त रहेगा। WWE ने इस शो के लिए कुछ बड़े ऐलान पहले ही कर दिए थे। इस हफ्ते रेड ब्रांड में Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी मैच फैंस को देखने को मिला।The #WWERaw #TagTeamTitles are on the line tomorrow night as @AJStylesOrg & @TheGiantOmos defend against the #VikingRaiders!Who ya got?!https://t.co/jJMAV18GBX pic.twitter.com/3DqfwoKr6m— WWE (@WWE) July 25, 2021WWE ने बड़े मैच का ऐलान कियाWWE Raw में एजे स्टाइल्स और ओमोस का सामना वाइकिंग रेडर्स से टैग टीम चैंपियनशिप के लिए इस बार होगा। फैंस को रीमैच देखने को मिलेगा क्योंकि Money in the Bank पीपीवी में भी ये मैच हुआ था। वहीं ओमोस और एजे स्टाइल्स ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इस दौरान स्टाइल्स और ओमोस को जीत मिली थी। Money in the Bank पीपीवी में दोनों टीमों के बीच बहुत ही शानदार मैच फैंस ने देखा था। खासतौर पर ओमोस ने इस बार बढ़िया काम किया था। हालांकि एजे स्टाइल्स थोड़ा ढीले नजर आए थे। वाइकिंग रेडर्स ने हमेशा की तरह एक बार फिर दिखा दिया कि वो रिंग में क्या कर सकते हैं। वाइकिंग रेडर्स ने हमेशा अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता और इस बार टाइटल में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। वाइकिंग रेडर्स चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। रैंडी ऑर्टन की भी कुछ दिनों बाद वापसी होगी और रिडल के साथ एक बार फिर वो नजर आएंगे। इन दोनों को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौका मिल सकता है। वाइकिंग रेडर्स के पास चैंपियन बनने का ये अंतिम मौका होगा। इस बार अगर ये हारेंगे तो फिर उन्हें मौका नहीं मिलेगा। एजे स्टाइल्स और ओमोस ने मेगा इवेंट के बाद अभी तक चैंपियनशिप अच्छे अंदाज में डिफेंड की। इस बार फिर से उन्हें तगड़ी चुनौती मिलेगी। वाइकिंग रेडर्स ने इस बार कुछ ना कुछ कमाल कर के जाएंगे। ओमोस का बहुत बड़ा रोल इस बार भी होगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो एक बार फिर फैंंस को मजा आएगा।