WWE ने लगातार दूसरे हफ्ते गाड़ा जीत का झंडा, Raw से हुआ बड़ा फायदा, इस मामले में बने नंबर 1

Ujjaval
WWE Raw में काफी कुछ बड़ा हुआ (Photo: WWE.com)
WWE Raw में काफी कुछ बड़ा हुआ (Photo: WWE.com)

Raw Tops Netflix Charts Again: WWE रॉ (Raw) का Netflix डेब्यू ऐतिहासिक साबित हुआ था और इसने आते ही धमाल कर दिया था। यह शो Netflix पर पहला स्थान प्राप्त करने में सफल हुआ था और इसने Squid Games जैसे टॉप शो को धूल चटा दी थी। यह चीज अब इस हफ्ते भी जारी रहेगी। WWE ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए लगातार दूसरे हफ्ते पहला स्पॉट प्राप्त करके जीत का झंडा गाड़ दिया।

Ad

Raw का हालिया एपिसोड काफी तगड़ा रहा और यूनाइटेड स्टेट्स के टॉप 10 टीवी शोज़ में रेड ब्रांड का एपिसोड पहले स्थान पर था। लगातार दूसरे हफ्ते ऐसा होना काफी बड़ी बात है। दूसरे नंबर पर मौजूद American Primeval भी काफी ट्रेंड में है लेकिन उन्हें Raw ने मात दे दी है। इससे एक चीज है कि WWE का प्रदर्शन इस नए एरा में शानदार रहा है और एक तगड़ी शुरुआत हो गई है।

Ad

हालिया WWE Raw में क्या-क्या हुआ?

WWE Raw के Netflix पर दूसरे एपिसोड में सीएम पंक, सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट देखने को मिला और यहां उन्होंने Royal Rumble मैच में अपनी-अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया। पेंटा ने अपना डेब्यू किया और चैड गेबल को हरा दिया। शेमस ने लुडविग काइजर का सामना सिंगल्स मैच में किया और उन्हें धूल चटाई। उनकी ब्रॉन ब्रेकर के साथ झड़प भी हुई। जे उसो ने गुंथर के सैगमेंट में दखल दिया और उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया।बाद में यह मैच Saturday Night's Main Event के लिए ऑफिशियल भी हो गया।

लायरा वैल्किरिया और डकोटा काई के बीच विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल हुआ। यह बेहतरीन रहा और अंत में लायरा ने जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। वो पहली विमेंस आईसी चैंपियन बन गईं। मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच स्ट्रीट फाइट मैच हुआ। इसमें दोनों स्टार्स ने जीत दर्ज करने के लिए सभी हदें पार कर दी और कुछ दखल भी देखने को मिले। अंत में फिन जीत के करीब थे लेकिन डेमियन ने पूरी बाजी पलट दी और बड़ी जीत अपने नाम की। रेड ब्रांड का लगातार दूसरा एपिसोड शानदार रहा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications