Raw: WWE Raw में इस हफ्ते ट्रिपल एच (Triple H) का सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने ऐतिहासिक ऐलान करते हुए फैंस को सरप्राइज कर दिया था। बता दें, ट्रिपल एच ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल की वापसी कराई थी और उन्होंने खुलासा किया कि नाइट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) में नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिलेगा। View this post on Instagram Instagram Postट्रिपल एच ने यह चीज़ साफ कर दी कि वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को नियमित रूप से डिफेंड किया जाएगा। यही नहीं, ट्रिपल एच ने यह भी खुलासा किया कि रोमन रेंस WWE Draft के बाद भी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेंगे। ट्रिपल एच द्वारा किए इस ऐतिहासिक ऐलान की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है और ट्विटर पर इस चीज़ को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ चुकी है।WWE Raw में ट्रिपल एच के ऐलान को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़Mikey 3️⃣count@Mikey_3count@WWE @TripleH I mean it was a “huge announcement” . Good job1@WWE @TripleH I mean it was a “huge announcement” . Good job(मेरा मतलब है कि यह बहुत बड़ी घोषणा थी। आपने अच्छा काम किया है।)Allon Isaacs@IsaacsAllon@WWE @TripleH It's good to have the world heavyweight championship but it ruins Cody's story21@WWE @TripleH It's good to have the world heavyweight championship but it ruins Cody's story(वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की वापसी देखकर अच्छा लगा लेकिन इसने कोडी की स्टोरी को बर्बाद कर दिया है।)Drago@Notorious401@WWE @TripleH Love the new World Heavyweight Title! #WWERaw101@WWE @TripleH Love the new World Heavyweight Title! #WWERaw https://t.co/uvnRYUMirz(नया वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल पंसद आया।)Adam ✝️🇺🇸@adam_antill@WWE @TripleH I'd rather Roman lose one of the titles but better than nothing3@WWE @TripleH I'd rather Roman lose one of the titles but better than nothing(मैं रोमन को एक टाइटल हारते हुए देखना पसंद करता लेकिन कुछ नहीं होने से यह बेहतर है।)Da Manz@DaManz17@WWE @TripleH We’ve asked for good title design, especially something like that, for years now1@WWE @TripleH We’ve asked for good title design, especially something like that, for years now https://t.co/rMjLvrr7Sj(हम लोग सालों से इसके जैसे अच्छे टाइटल डिजाइन की मांग कर रहे थे।)Mat Peralta 🇲🇾🇵🇸🐳@Mat0411@WWE @TripleH I really like how HHH addressed that Roman is part-timing as a champion thus solidifying the reason we need the new title. Also seems like HHH is calling out Roman Would be interesting if there's something between the bloodline & the 'authority'@WWE @TripleH I really like how HHH addressed that Roman is part-timing as a champion thus solidifying the reason we need the new title. Also seems like HHH is calling out Roman 😂Would be interesting if there's something between the bloodline & the 'authority'(मुझे ट्रिपल एच द्वारा रोमन रेंस को पार्ट टाइम चैंपियन बताना पसंद आया और इससे साफ हो गया कि हमें नए टाइटल की जरूरत है। ऐसा लगा कि ट्रिपल एच, रोमन को ललकार रहे हैं। अगर द ब्लडलाइन और द अथॉरिटी के बीच कुछ है तो यह काफी रोचक होगा।Tim Gioia@TheRealTimGioia@WWE @TripleH 2nd class championship. Any title created while Romans dominant reign is happening seems secondary.1@WWE @TripleH 2nd class championship. Any title created while Romans dominant reign is happening seems secondary.(दूसरे दर्जे की चैंपियनशिप। रोमन रेंस के डोमिनेंट रन के दौरान बनाई गई कोई भी चैंपियनशिप साधारण लगेगी।)Twinwar@Twinwar@WWE @TripleH Well, it looks like you guys are finally listening.@WWE @TripleH Well, it looks like you guys are finally listening.(ऐसा लग रहा है कि आप लोग आखिरकार सुन रहे हैं।)देखा जाए तो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की वापसी के बाद से ही फैंस इस टाइटल के विजेता के बारे में अटकलें लगाने लगे हैं। WWE में ऐसे सुपरस्टार्स की लंबी लिस्ट है जो कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE किस सुपरस्टार को यह टाइटल जीतने के लिए बुक करने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।