रॉ (Raw) का एपिसोड उतना खास नहीं था। यह थंडरडोम (ThunderDome) में WWE का अंतिम एपिसोड था। सभी को उम्मीद थी कि कुछ खास देखने को मिलेगा। इसके बावजूद WWE ने थोड़ा निराश किया। कुछ फैंस एपिसोड को लेकर निराश दिखाई दिए। हालांकि, कुछ लोगों ने जरूर तारीफ भी की। इस आर्टिकल में हम Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालने वाले हैं।WWE Raw को फैंस की प्रतिक्रियाएं:That is the @fightbobby we need! A hero! #WWERaw— 🎙Boot 2 The Face 🤼‍♂️ 🗣 (@Boot2theface) July 13, 2021(यह बॉबी लैश्ले हमें चाहिए! एक हीरो!)I love @SuperKingofBros he so amazing and funny and cool bro. #wwe #WWERaw #rawtalk— Antoine Parrish (@themoe853) July 13, 2021(मुझे रिडल पसंद है। वो काफी ज्यादा गजब और फनी और शानदार ब्रो हैं।)When you see AJ styles lose random single matches 😐#WWERaw pic.twitter.com/BERbUba4Yf— 🌟Unpaid Critic 🌟 (@Unpaid__Critic) July 13, 2021(जब आप एजे स्टाइल्स को एक रैंडम सिंगल्स मैच में हारते हुए देखते हैं।)I love Xavier Woods. He's a helluva wrestler. I don't like that he beat Bobby Lashley clean tonight. Smh at that decision. #WWERaw— The Midnight Ryder (@MaskedRyder) July 13, 2021(मैं जेवियर वुड्स को पसंद करता हूँ। वो एक शानदार रेसलर हैं। मुझे पसंद नहीं आया कि उन्होंने बॉबी लैश्ले को क्लीन तरीके से हराया। उस निर्णय से काफी निराश हूँ।)Well goodbye to the ThunderDome! It’s been a ride, thanks for the memories!! 🔥🔥🔥 #WWERaw #SmackDown pic.twitter.com/O2njDxehoj— UltimateWrasslinFan aka TJ (@thawrasslinguy) July 13, 2021(थंडरडोम को गुड़ बाय! यह एक सफर रहा है, यादों के लिए धन्यवाद।)ये भी पढ़ें:- Money in the Bank से पहले मौजूदा WWE चैंपियन की करारी हार, फेमस सुपरस्टार ने जीत दर्ज कर सभी को चौंकायाGoodbye thunderdome. Thank you @WWE for the incredible moments. The amazing payperviews, and the awesome graphics/Pyro!August 21st 2020 - July 12 2021 #WWERaw #SmackDown pic.twitter.com/Crya5YkQue— TribalChiefBayBay 👾Wade Wilson 👾 (@MercieWitAMouth) July 13, 2021(थंडरडोम को गुडबाय। WWE को शानदार मोमेंट्स के लिए धन्यवाद। अद्भुत पीपीवी और शानदार ग्राफिक्स/पायरो! 21 अगस्त 2020 से 12 जुलाई 2021!)Hopefully raw is better when crowd is back #WWERAW— Machi (@Machig78) July 13, 2021(उम्मीद है कि फैंस की वापसी के बाद Raw का एपिसोड बेहतर रहेगा।)So I want more Morrison and Ricochet matches. God can’t wait for that in front of a real crowd. #WWERaw— Paul Pescrillo (@PaulPescrillo) July 13, 2021(तो मैं मॉरिसन और रिकोशे के और भी मैच देखने चाहता हूँ। भगवान, असल क्राउड के सामने मैं इसका इंतजार नहीं कर सकता।)Tonight’s Raw was actually really good! Great matches, fun segments, and the end with the Almighty WWE Champion sending a message to Kofi was amazing! One of @fightbobby best promos! Has me hyped for this Sunday’s #MITB #WWERaw pic.twitter.com/rRb4n5ELPQ— Casey (@caseyry3s) July 13, 2021(आज Raw का एपिसोड असल में काफी अच्छा था! अच्छे मैच, मजेदार सैगमेंट्स और ऑलमाइटी WWE चैंपियन का कोफी को अंत में संदेश देना खास था! बॉबी लैश्ले के कुछ शानदार प्रोमोज में से एक था! इसने मुझे संडे के Money in the Bank के लिए हाइप कर दिया है।)ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: जिंदर महल की बाइक को बुरी तरह तोड़ा गया, WWE चैंपियन ने गुस्से में आकर मचाया जबरदस्त बवालDoudrop is LITERALLY THE WORST name in the history of anything. #WWERaw— Hugh Patrick (@HughPatrick48) July 13, 2021(डूड्रॉप जरूर किसी भी चीज़ के इतिहास में सबसे खराब नाम है।)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!