इस हफ्ते हुआ WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा, यह मनी इन द बैंक (Money In The Bank) से पहले हुआ रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड भी था। एजे स्टाइल्स ने बेहतरीन वापसी करते हुए मनी इन द बैंक मैच के लिए क्वालीफाई किया। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और बडी मर्फी के बीच एक शानदार मैच हुआ। सैथ रॉलिंस को चालाकी करना महंगा पड़ा। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते हुए रॉ(Raw) के एपिसोड के बाद किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:Gauntlet matches make no sense. #raw— Matt McCarthy (@mccarthyredhead) May 5, 2020I'm not buying this heel Seth Rollins as much as I was one he first turned heel right after turning on the shield.#RAW— Burt Maclin (@BurtMaclin11) May 5, 2020(मुझे सैथ रॉलिंस का हील किरदार पसंद नहीं आ रहा। सबसे पहली बार जब शील्ड को तोड़ा था, वो शानदार हील टर्न था)Outside of Charlotte, #RAW really is scared to book the Women's Division in something meaningful. This is the second week that Asuka, Shayna and Nia were just on the show not doing anything. Why— Misa Sasekage (@MisaSasekage) May 5, 2020(शार्लेट के अलावा WWE विमेंस डिवीजन को कुछ अच्छे में बुक करने से डर रहा है। यह दूसरा हफ्ता था जब असुका, शायना और नाया जैक्स शो में थीं, लेकिन वो कुछ नहीं कर रही थीं। क्यों?Why does she need to build momentum on Raw when she's the NXT Women's Champion? Liv is a Raw superstar and should be building momentum for a future title opportunity. The NXT Women's Champion needs to start competing on her own brand 🤷🏻‍♀️ https://t.co/3qC8YNSThk— THE MAN IS MONEY 🔴 (@girl_fiya) May 5, 2020(शार्लेट फ्लेयर NXT चैंपियन हैं, तो उन्हें रॉ में मोमेंटम बनाने की क्या जरूरत? लिव मॉर्गन रॉ सुपरस्टार हैं और उन्हें भविष्य में चैंपियनशिप मैच के लिए मोमेंटम हासिल करना चाहिए। शार्लेट फ्लेयर को अपने ब्रांड में लड़ना चाहिए।)Hey @WWE if you’re wondering why nobody watches #WWERaw anymore, look at the piss poor booking of @fightbobby and #gauntletmatch pure garbage— Jason Bekiaris (@JasonBekiaris) May 5, 2020(WWE, अगर आप सोच रहे होंगे कि लोग रॉ क्यों नहीं देखते हैं। तो देखिए कैसे बॉबी लैश्ले को किस तरह खराब तरीके से बुक किया जा रहा है और गौंटलेट मैच बेकार था)Lashley's spear is trash. #gauntletmatch— Colin Kriegel (@colinkriegel) May 5, 2020(बॉबी लैश्ले का स्पीयर बेकार है)Jinder Mahal should have been in tonight’s #MITB gauntlet match. What a missed opportunity! #WWERaw— Peyton Wesner (@pcwesner) May 5, 2020(जिंदर महल को मनी इन द बैंक गौंटलेट मैच का हिस्सा होना चाहिए था। WWE ने बड़ा मौका गंवा दिया)