WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बढ़िया रहा। WWE ने पिछले हफ्ते के मुकाबले सुधार किये। इसी वजह से फैंस को यह एपिसोड थोड़ा पसंद आया। कई लोगों ने एपिसोड की तारीफ की। इसके अलावा काफी सारे प्रशंसकों ने निराशा भी जताई। हर एक फैन की Raw को लेकर प्रतिक्रियाए अलग रही। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करने करेंगे।WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंGood episode of #WWERaw overall, but man, I am so ready for the draft.— Friday Night Goat (@WWEgoat) September 7, 2021(कुल मिलाकर Raw का एपिसोड अच्छा रहा लेकिन मैं ड्राफ्ट के लिए पूरी तरह तैयार हूँ।)Well, what can I really say about Tag Team Turmoil? It started off hot, but they stopped it after being 45 minutes into it hoping it would be as good when they restarted it 2 hours later. The crowd was long gone by then, but they definitely liked Lashley vs. Omos. #WWERaw— Wrestleview.com (@wrestleview) September 7, 2021(खैर, मैं टैग टीम टर्मोइल के बारे में क्या कह सकता हूँ? इसकी शुरुआत जबरदस्त तरीके से हुई थी लेकिन उन्होंने इसे 45 मिनट तक चलने के बाद इस उम्मीद में रोक दिया कि 2 घंटे के बाद शुरू करने पर भी यह उसी तरह अच्छा रहेगा। इसके बाद क्राउड जा चुका था लेकिन उन्हें लैश्ले vs ओमोस जरूर पसंद आया।)I enjoyed the show. #WWERAW— Anthony J (@AnthonyJ2545) September 7, 2021(मैंने शो का आनंद लिया।)#wweraw Loved the face-off between Omoss & Bobby Lashley. Unfortunately Goldberg & Lashley have unfinished business and could possibly have a match at October 21st's Crown Jewel. I hope they don't have Goldberg win the title 🤞. Omoss & Lashley is a future WM main event— Dedrian E Colon (@Dedrian180_) September 7, 2021(ओमोस और बॉबी लैश्ले का फेस-ऑफ पसंद आया। दुर्भाग्य से गोल्डबर्ग और लैश्ले की दुश्मनी खत्म नहीं हुई है और उनका मैच संभावित रूप से 21 अक्टूबर को Crown Jewel में हो सकता है। मैं उम्मीद करता हूँ कि वो गोल्डबर्ग को टाइटल जीतने नहीं दें। ओमोस और लैश्ले भविष्य में WrestleMania के मेन इवेंट हैं।)It definitely feels like they aren't putting as much effort into the women's storylines on the main roster, which is unfortunate. The booking is just really lacking, and I feel it's due to a lack of care or priority. I hope there's a change sooner rather than later.#WWERaw— Nathaniel (@NateTheChive) September 7, 2021(यह जरूर महसूस होता है कि वो मेन रोस्टर पर विमेंस की स्टोरीलाइन में ज्यादा मेहनत नहीं कर रहे हैं जो एक खराब चीज़ है। बुकिंग में सही मायने में कमी दिख रही है और मुझे लगता है कि यह सही तरह से ध्यान नहीं रखने या प्राथमिकता नहीं देने की वजह से है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही यहां पर एक बदलाव आएगा। )Jeff Hardy being tangled up in the 24/7 title picture upset me more than any thing. First he was on main event, and now he's chasing the 24/7 title on #WWERaw ? That is just sad to see. But I suppose that's what #WWE think of him at this point.— SoldierChris 🕹️🎮 (@SoldierChris985) September 7, 2021(जैफ हार्डी को 24/7 टाइटल पिक्चर में जोड़ना मुझे किसी भी चीज़ से और ज्यादा उदास करता है। पहले वो मेन इवेंट पर थे और अब वो 24/7 टाइटल के लिए Raw पर भाग रहे हैं? यह देखकर खराब लगता है। लेकिन मुझे लगता है कि WWE इस समय उनके बारे में यही सोचता है।)#WWERAW and #SmackDown have been pretty good since crowds returned. Good stuff on both brands! 👍🏿— moargunfreeman (@JustBC98) September 7, 2021(WWE Raw और SmackDown फैंस की वापसी के बाद से काफी अच्छे रहे हैं। दोनों ब्रांड्स पर बढ़िया चीज़ें देखने को मिल रही है।)