WWE Bash In Berlin के बाद हुए Raw की व्यूअरशिप आई सामने, कंपनी को लगा तगड़ा झटका

WWE Raw, CM Punk, Drew Mcintyre, Triple H,
WWE को Raw की व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए गलतियां सुधारनी होगी (Photo: WWE.com)

WWE Raw Viewership For 6 September 2024 Episode: WWE Raw का इस हफ्ते जबरदस्त एपिसोड देखने को मिला था। रेड ब्रांड के इस एपिसोड में सीएम पंक (CM Punk) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) की दुश्मनी को खतरनाक तरीके से आगे बढ़ाए जाने के अलावा कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले थे। साथ ही, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को नया चैलेंजर मिला था। अब इस हफ्ते Raw की व्यूअरशिप सामने आ चुकी है। WWE Bash In Berlin से पहले हुए रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड को यूएस नेटवर्क पर औसतन 1.848 मिलियन दर्शकों ने देखा था।

Ad

उम्मीद थी कि जर्मनी में हुए Bash In Berlin इवेंट के बाद Raw के शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक जुड़ेंगे और व्यूअरशिप 2 मिलियन का आंकड़ा पार करेगी। हालांकि, इस हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप में भारी गिरावट दर्ज हुई। PW Torch की रिपोर्ट की माने तो Raw के इस एपिसोड को केवल 1.652 मिलियन की व्यूअरशिप मिली। वहीं, इसकी 18-49 डेमो रेटिंग 0.49 रही। देखा जाए तो व्यूअरशिप में गिरावट ने WWE को बड़ा झटका दिया है। अब यह देखना रोचक होगा कि कंपनी Raw का व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए कौन सा कदम उठाने वाली है।

Ad

WWE Raw के अगले एपिसोड के लिए तीन बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है

WWE ने अगले हफ्ते Raw के एपिसोड को धमाकेदार बनाने का मन बना लिया है। बता दें, रेड ब्रांड के अगले एपिसोड के लिए तीन बड़े मुकाबले बुक कर दिए गए हैं। अगले हफ्ते Raw में बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल को अनहोली यूनियन के खिलाफ मैच में अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इसके अलावा Wyatt Sick6 का 8 पर्सन टैग टीम स्ट्रीट फाइट मैच में अमेरिकन मेड से सामना होना है। ऐसा लग रहा है कि इस मुकाबले में खतरनाक एक्शन देखने को मिलने वाला है।

साथ ही, अगले हफ्ते Raw में फैटल 4 वे मैच के जरिए आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर का अगला चैलेंजर सामने आने वाला है। इस मुकाबले में जे उसो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, पीट डन और इल्या ड्रैगूनोव कम्पीट करने वाले हैं। संभावना ज्यादा है कि मेन इवेंट जे यह मैच जीतकर ब्रॉन के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकते हैं और यह मुकाबला Bad Blood के लिए बुक किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications