John Cena और The Rock की वजह से WrestleMania XL के बाद WWE ने लूटा Raw का मेला, व्यूअरशिप में उछाल और छप्परफाड़ कमाई 

WWE Raw को लेकर आई बहुत बड़ी खबर
WWE Raw को लेकर आई बहुत बड़ी खबर

Raw: WWE WrestleMania XL के बाद रॉ (Raw) का पहला एपिसोड बहुत ही शानदार रहा। कुछ सरप्राइज फैंस को देखने को मिले। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और द रॉक (The Rcok) के ओपनिंग सैगमेंट ने तो एकदम बवाल मचा दिया। जॉन सीना (John Cena) ने भी सरप्राइज एंट्री की। इस वजह से कंपनी को छप्परफाड़ फायदा भी हुआ। सबसे खास बात है कि इस बार व्यूअरशिप इतनी जबरदस्त रही की कुछ रिकॉर्ड टूट गए और अच्छी कमाई होना लाजिमी है।

Ad

Raw की व्यूअरशिप देखकर जरूर ट्रिपल एच और WWE ऑफिशियल्स को खुशी हुई होगी। "WrestleNomics" की रिपोर्ट के मुताबिक रेड ब्रांड की व्यूअरशिप इस हफ्ते 2.36 मिलियन रही। लंबे समय बाद इतनी अच्छी रेटिंग देखने को मिली है। WrestleMania XL से पहले हुए अंतिम Raw के एपिसोड के हिसाब से इस बार 41 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

Ad

रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 17 फरवरी, 2020 को हुए एपिसोड के बाद सबसे ज्यादा थी। इसका मतलब आप समझ सकते हैं कि शो कितना जबरदस्त रहा होगा। कोडी रोड्स और द रॉक के सैगमेंट ने तो सभी का दिल जीत लिया। इस सैगमेंट के 3,200,000 व्यूअर्स रहे। पिछले तीन महीनों में ये सबसे अच्छा सैगमेंट था।

Ad

WWE Raw का मेन इवेंट रहा शानदार

कोडी रोड्स और द रॉक के सैगमेंट के अलावा भी शो में काफी कुछ इस हफ्ते देखने को मिला। शिंस्के नाकामुरा एक्शन में दिखे और उन्हें इल्जा ड्रैगूनोव ने हराया। जॉन सीना ने भी मैच लड़ा। उनकी वजह से भी कंपनी को फायदा हुआ। जॉन सीना, द मिज़ और आर-ट्रुथ का मुकाबला जजमेंट डे के साथ हुआ। सीना की टीम ने जीत हासिल की।

WWE के नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी ज़ेन और चैड गेबल ने भी इम्पीरियम को मात दी। विमेंस डिवीजन ने भी इस बार जबरदस्त काम किया। जेड कार्गिल का जलवा देखने को मिला और उन्होंने चेल्सी ग्रीन को हराया। मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर, जे उसो, ब्रॉन्सन रीड और रिकोशे ने हिस्सा लिया। मैच का अंत भी गजब का रहा। मैकइंटायर जीतने वाले थे लेकिन सीएम पंक ने आकर उनका पांव खींच दिया। इसका पूरा फायदा जे उसो ने उठाया और जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications