Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के ऊपर हुए खतरनाक अटैक और मेन इवेंट में मचे बवाल के कारण WWE को Fastlane से पहले हुआ जबरदस्त फायदा, रेटिंग्स आई सामने

wwe raw ratings
Raw को व्यूअरशिप में हुआ फायदा

Raw: WWE Raw को इस समय व्यूअरशिप के मामले में NFL सीजन 2023 से कड़ी टक्कर मिल रही है। सोमवार को सिएटल सीहॉक्स (Seattle SeaHawks) ने न्यूयॉर्क जायंट्स (Newyork Giants) को एकतरफा अंदाज में 24-3 से हराया था। इससे निराश हुए फैंस के कारण रॉ (Raw) को रेटिंग्स में फायदा हुआ है।

Ad

Wrestlenomics ने रिपोर्ट करते हुए कहा कि Raw को इस हफ्ते कुल 1.51 मिलियन लोगों ने लाइव देखा था। ये 2023 NFL सीजन की शुरुआत के बाद रेड ब्रांड के एपिसोड की सबसे ज्यादा रेटिंग रही। शो की व्यूअरशिप पिछले हफ्ते की तुलना में 3 प्रतिशत ज्यादा रही। वहीं 18-49 डेमोग्राफिक की बात करें तो पिछले हफ्ते की तुलना में व्यूअरशिप में 12 प्रतिशत का इजाफा देखा गया।

Ad

शो में सबसे ज्यादा रेटिंग बटोरने वाला सैगमेंट वो रहा जब रिया रिप्ली ने वापसी करते हुए डॉमिनिक मिस्टीरियो को अल्टीमेटम दिया था कि वो अगर ट्रिक विलियम्स को रीमैच में हराकर दोबारा NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन नहीं बन पाए तो द जजमेंट डे में उनकी कोई जगह नहीं होगी। इस बीच ब्रॉन्सन रीड vs सेड्रिक एलेक्जेंडर मैच फैंस को सबसे कम पसंद आया।

आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते SmackDown की व्यूअरशिप में भी 3 प्रतिशत का इजाफा देखा गया था। ब्लू ब्रांड के उसी एपिसोड में एलए नाइट ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करते हुए Fastlane 2023 के मैच कार्ड में अपनी जगह पक्की की थी। वो अब जॉन सीना के साथ टीम बनाकर द ब्लडलाइन का सामना करते हुए दिखाई देंगे

WWE Raw में Johnny Gargano की हुई धमाकेदार वापसी

Ad

WWE Raw को यादगार बनाने में पूर्व NXT चैंपियन जॉनी गार्गानो की वापसी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड के मेन इवेंट में गुंथर ने टॉमैसो चैम्पा को हराकर अपने आईसी टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था, लेकिन मैच के बाद भी द इम्पीरियम मेंबर्स ने उनका पीट-पीटकर बुरा हाल करना चाहा। तभी जॉनी गार्गानो के म्यूजिक को सुनकर फैंस चौंक उठे और अपने रिटर्न से उन्होंने DIY के रियूनियन के पुख्ता संकेत दिए हैं।

उनके अलावा रिया रिप्ली ने कई हफ्तों का ब्रेक लेने के बाद वापसी की, वहीं राकेल रॉड्रिगेज़ को भी कई दिनों बाद टीवी पर देखा गया था। इस सबके अलावा शिंस्के नाकामुरा ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के ऊपर खतरनाक अटैक करते हुए Fastlane 2023 में होने वाले लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच को जबरदस्त तरीके से हाइप करने की कोशिश की।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications