Bianca Belair: WWE Money in the Bank 2022 में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को कार्मेला (Carmella) के खिलाफ Raw विमेंस टाइटल को डिफेंड करना था और वो अपने डिफेंस में सफल भी रही हैं। मैच धमाकेदार रहा, लेकिन अपनी हार के बाद कार्मेला ने ब्लेयर पर अटैक कर उनपर तंज भी कसे।Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट के ऑफ-एयर होने के बाद ब्लेयर के इंटरव्यू में कहा,"कार्मेला को केवल अपने बारे में बात करना और तारीफ करना पसंद है, मगर अब हमने देख लिया है कि कार्मेला क्या कर सकती हैं। मैं वहां केवल फाइट करने आई थी, लेकिन उन्होंने जो किया वो बहुत शर्मनाक रहा। कुछ लोग नहीं समझते कि 'L' शब्द का मतलब सबक सीखना होता है, लेकिन कार्मेला ये नहीं समझतीं। इसलिए कार्मेला, मैं अब तुम्हें सबक सिखाने वाली हूं।"WWE@WWE#WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE plans to teach @CarmellaWWE a lesson after the challenger's post-match attack at #MITB!1270238#WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE plans to teach @CarmellaWWE a lesson after the challenger's post-match attack at #MITB! https://t.co/rgdBqnls5XWWE फैंस ने कार्मेला द्वारा बियांका ब्लेयर के ऊपर अटैक पर प्रतिक्रिया दीबियांका ब्लेयर अपने सफल Raw विमेंस टाइटल डिफेंस को टर्नबकल के ऊपर खड़े होकर सेलिब्रेट कर रही थीं, लेकिन तभी कार्मेला ने पीछे से आकर उनपर अटैक कर दिया। उन्होंने मौजूदा चैंपियन पर कई बार किक्स लगाते हुए खतरनाक अटैक किया।इस अटैक को लेकर ट्विटर पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। काफी लोगों को लग रहा था कि ये अटैक लिव मॉर्गन के कैशइन का सेट-अप हो सकता है, लेकिन किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वो Raw नहीं बल्कि SmackDown विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करने वाली हैं।✮EWZine✮(The Banished have Risen! #HaloInfinite)@TheEWZine@WWE @CarmellaWWE @BiancaBelairWWE Legit looked like a cash-in setup.45@WWE @CarmellaWWE @BiancaBelairWWE Legit looked like a cash-in setup."मुझे लगा कि इस अटैक के जरिए कैशइन को सेट-अप किया जा रहा था।"Villain@ThamuzV@WWE @CarmellaWWE @BiancaBelairWWE thought liv was coming out for sure63@WWE @CarmellaWWE @BiancaBelairWWE thought liv was coming out for sure"मुझे लगा कि लिव मॉर्गन कैशइन के लिए बाहर आने वाली हैं।"ASUKA IS BACK!@EmpressOverAll@WWE @CarmellaWWE @BiancaBelairWWE This feud should not be continuing, Bianca is too good for MIDmella191@WWE @CarmellaWWE @BiancaBelairWWE This feud should not be continuing, Bianca is too good for MIDmella"इस फ्यूड को समाप्त हो जाना चाहिए क्योंकि बियांका ब्लेयर और कार्मेला की कोई टक्कर नहीं है।"Emm Grossi@Mikaylee1976@WWE @CarmellaWWE @BiancaBelairWWE Don't tell me we are getting another match with her 2@WWE @CarmellaWWE @BiancaBelairWWE Don't tell me we are getting another match with her 😒"मैं नहीं चाहता कि WWE इस मैच को दोबारा बुक करे।"लिव मॉर्गन कंपनी की कई टॉप सुपरस्टार्स को हराते हुए अपने करियर में पहली बार मिस Money in the Bank बनी हैं। दूसरी ओर रोंडा राउजी ने नटालिया को हराकर SmackDown विमेंस टाइटल को डिफेंड किया, लेकिन उनका सेलिब्रेशन तब फीका पड़ गया, जब मॉर्गन ने उनपर कैशइन किया और नई SmackDown विमेंस चैंपियन भी बनीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।