WWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच से पहले बड़े स्टार्स ने एक-दूसरे पर जमकर साधा निशाना, मौजूदा चैंपियन की अपने साथी की वजह से हालत हुई खराब

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट, जेडी मैकडॉना और जे उसो
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट, जेडी मैकडॉना और जे उसो

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते जे उसो (Jey Uso) ने प्रोमो देते हुए Backlash France में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के खिलाफ होने जा रहे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को हाइप किया। जल्द ही, उनके सैगमेंट में प्रीस्ट का दखल देखने को मिला और ये दोनों एक-दूसरे पर तंज कसते हुए नज़र आए। इस सैगमेंट के अंत में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की अपने साथी की वजह से हालत खराब हो गई।

Ad

जे ने Raw की शुरूआत करने के बाद Backlash France इवेंट का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद को साबित करने के लिए डेमियन को हराना होगा। जल्द ही, उनके सैगमेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का दखल देखने को मिला। डेमियन प्रीस्ट ने वहां आने के बाद जे उसो की तारीफ करते हुए कहा कि उनका स्टाइल उन्हें सूट करता है। प्रीस्ट ने यह भी बताया कि पिछले साल जे ने उनकी इतनी बुरी तरह पिटाई की थी कि उन्होंने लॉकर रूम में जाकर उन्हें सम्मान दिया था।

जजमेंट डे मेंबर ने खुलासा किया कि एक रात जब वो मेन इवेंट जे के साथ घूमने निकले थे तो उन्होंने बताया था कि वो अगले बड़े स्टार हैं। डेमियन प्रीस्ट ने आगे बताया कि यह बात आधी सच है और केवल वो अगले बड़े स्टार हैं। प्रीस्ट ने कहा कि वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल यह चीज़ साबित करती है। इसके बाद डेमियन ने पूर्व ब्लडलाइन मेंबर के खिलाफ अपनी जीत का दावा किया और वहां से जाने लगे।

तभी जे उसो ने उन्हें रोकते हुए पूछा कि क्या वो उन्हें साधारण समझते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि रिया रिप्ली के चोटिल होने की वजह से डेमियन प्रीस्ट जजमेंट डे के लीडर बने हैं। यही नहीं, उन्होंने डेमियन को डॉमिनिक मिस्टीरियो का पिछलग्गू तक बता दिया। इससे प्रीस्ट गुस्से में आ गए। जल्द ही, मेन इवेंट जे बड़ा दावा करते हुए कहा कि वो प्रीस्ट से नहीं हारने वाले हैं बल्कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में उनकी जीत होगी।

Ad

WWE Raw में अपने साथी की वजह से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट की हालत हुई खराब

यह सैगमेंट खत्म होने से पहले जेडी मैकडॉना ने आकर जे उसो पर अटैक करना चाहा। इसके बाद जे ने फाइट बैक करते हुए जेडी को सुपरकिक देना चाहा। हालांकि, वो रास्ते से हट गए और डेमियन प्रीस्ट इस सुपरकिक का शिकार बन गए। डेमियन इस वजह से मैकडॉना से काफी गुस्सा दिखाई दिए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications