WWE के मौजूदा चैंपियन ने CM Punk की वापसी पर उठाए कड़े सवाल, बेस्ट इन द वर्ल्ड की Raw में की बेइज्जती

Ujjaval
WWE Raw में सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक पर साधा निशाना
WWE Raw में सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक पर साधा निशाना

Seth Rollins & CM Punk: WWE रॉ (Raw) में सीएम पंक (CM Punk) ने बड़ा ऐलान करते हुए रेड ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने इसके बाद एंट्री की और बेस्ट इन द वर्ल्ड पर निशाना साधा। रॉलिंस ने पंक की जमकर बेइज्जती की और दोनों के बीच यहां से भविष्य के लिए एक मैच भी टीज़ हुआ।

Ad

सीएम पंक के कॉन्ट्रैक्ट साइन करने बाद सैथ रॉलिंस ने एंट्री की। उन्होंने पंक को लेकर कहा,

"सीएम पंक, Raw में आपका स्वागत है। आपको इस जगह को अपना घर नहीं बुलाना चाहिए। 10 साल पहले इस जगह को आपने छोड़ दिया था, इसके बाद आपने लगातार इसे गिराने की कोशिश की। आपने लगातार मेरी और कंपनी के अन्य लोगों की बुराइयां की। अब इसे आप (सीएम पंक) अपना घर बोल रहे हैं। यह असल में मेरा घर है। मैं यहां इतने समय से रहा हूं और बैकस्टेज मौजूद सभी लोग मेरे भाई-बहन हैं। मुझे देखने वाले लोग मेरा परिवार है। मैं वो सबकुछ करूंगा, जिससे मैं उन लोगों को आपसे बचा पाऊं।"

सैथ रॉलिंस ने आगे कहा,

"मैं एक चीज़ साफ तौर पर कहना चाहता हूं। मुझे आपसे नफरत है। इसके बावजूद अगर आप दोबारा WWE का हिस्सा बन ही गए हैं, तो अब मैं आपको Raw में लगातार देखना चाहूंगा। यह आपके लिए आखिरी मौका है। आप यहां से दो चीज़ें कर सकते हैं। पहला, आप खुद को बर्बाद कर सकते हैं, जो आप हमेशा से करते आए हैं और मुझे आपकी लिगेसी खत्म करने में उतना समय भी नहीं लगेगा। दूसरा, आपके अंदर बदलाव देखने को मिले। आपके पास उतनी क्षमता है? हम रिंग में एक दिन वर्ल्ड टाइटल मैच में आमने-सामने जरूर होंगे, तब मैं साबित करूंगा कि बेस्ट इन द वर्ल्ड किसे कहते हैं।"
Ad

WWE दिग्गज CM Punk ने Royal Rumble 2024 में एंट्री का किया ऐलान

सीएम पंक ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ टाइटल मैच में आने की बात सुनकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वो Royal Rumble 2024 मैच का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने दावा कि इस मुकाबले को जीतकर वो WrestleMania में चैंपियनशिप मैच लड़ेंगे। सैथ ने पंक पर अपनी पूरी भड़ास निकाल दी है। देखना होगा कि बेस्ट इन द वर्ल्ड इसका कैसे जवाब देते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications