WWE Clash at the Castle: रोमन रेंस (Roman Reigns) के पास इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हैं। अब रोमन का चैंपियनशिप रन कौन खत्म करेगा इस पर कंपनी सोच रही है। WWE ने कुछ आइडिया पर काम भी किया। कुछ महीने पहले ये चीज़ होने वाली थी लेकिन अंतिम समय में प्लान को रद्द कर दिया गया। WWE Clash at the Castle में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ था। ये मैच बहुत ही जबरदस्त रहा था। सभी को उम्मीद थी कि मैकइंटायर नए चैंपियन बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मौजूदा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि WWE ने इस शो में रोमन के चैंपियनशिप गंवाने के बारे में सोचा था।WWE दिग्गज रोमन रेंस को लेकर बड़ी खबर सामने आईWrestleVotes ने अपनी रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक WWE ने एक टाइटल ड्राप कराने के बारे में सोचा था। इस मैच में ऑस्टिन थ्योरी और टाइसन फ्यूरी की भी दखलअंदाजी के बारे में सोचा गया था। प्लान के मुताबिक थ्योरी यहां पर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते। इसके बाद मैकइंटायर उन्हें पिन करते हुए एक टाइटल अपने नाम कर लेते।TOTAL CATCH ( WWE )@Total_CatchYTLa WWE a pensé à faire perdre Roman Reigns à Clash At The Castle !L'idée était que pendant le match Austin Theory aurait Cash in , mais seulement sur un des 2 titres ! ( Aucun sens)Drew Mcintyre aurait fait le tombé sur Theory et serait devenu champion.313रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि शो से पहले इस आइडिया पर बहुत विचार किया गया था। इस प्लान को रद्द करने की वजह भी यहां बताई गई है। दरअसल ये आइडिया सुनने में सभी को अच्छा नहीं लग रहा था और इस वजह से रद्द कर दिया गया। मेन इवेंट में हुए इस मैच में टायसन फ्यूरी भी दिखे थे। उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी को पंच मारकर गिरा दिया था। थ्योरी उनकी वजह से ही कैश-इन नहीं कर पाए। कई बार तो लगा था कि मैकइंटायर आराम से ये मैच जीत जाएंगे। अंत में सोलो सिकोआ ने आकर रोमन रेंस को बचा लिया। रेंस ने आसानी से अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर ली थी। रोमन का टाइटल ड्राप कैसे होगा ये देखने वाली बात होगी। WWE ने कुछ ना कुछ बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCWho would you like to see Roman Reigns face more at Wrestlemania 39?The Rock or Cody Rhodes4683346WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।