WWE में इतिहास रचने वाले रेफरी ने 8 साल बाद रिंग में की वापसी, नए नाम के साथ हुआ डेब्यू और मिली करारी हार

Ujjaval
रेफरी ने रिंग में वापसी की (Photo: WWE.com)
रेफरी ने रिंग में वापसी की (Photo: WWE.com)

Jessika Carr Returned WWE Ring: एक WWE रेफरी ने आखिर 8 साल बाद रिंग में वापसी कर ली है। वो 8 साल बाद रिंग में वापस आई हैं और नए नाम के साथ लड़ रही हैं। जैसिका कार (Jessika Carr) WWE में काफी समय रेफरी के तौर पर काम कर रही हैं और वो Raw ब्रांड का हिस्सा हैं। वो WWE में इतिहास रचकर पहली फुल टाइम फीमेल रेफरी बनी थीं।

Ad

33 साल की जैसिका का सफर अच्छा रहा है। वो पहले रेसलिंग की बड़ी फैन हुआ करती थीं, जहां उन्होंने कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन जैसे स्टार्स के साथ फोटो क्लिक कराई थी। अब वो रिंग में उन स्टार्स के मैचों में बतौर रेफरी नज़र आती है। जैसिका ने अपना आखिरी मैच MCW Spring Fever 2017 में लड़ा था। उन्होंने वहां ट्रिपल थ्रेट मैच में सहारा सेवन और रैने मिशेल को हराया था।

अब 2863 दिन तक रिंग से दूर रहने के बाद जैसिका कार ने वापसी कर ली है। वो WWE के Evolve शो में 21 फरवरी 2025 को लड़ती हुई नज़र आईं। उन्होंने कैलिक्स (Kalyx) नाम से डेब्यू किया। उन्होंने हेज़ जेम्सन के साथ टीम बनाकर लायला डिग्स और आरिया बेनेट का सामना किया। मैच में कैलिक्स और जेम्सन को करारी हार मिली।

Ad

जैसिका ने रिंग में अपनी नई शुरुआत की है। देखना होगा कि उनका यह रन किस तरह का साबित होता है।

जैसिका कार ने पूर्व WWE विमेंस चैंपियन द्वारा Bad Blood में गलती से हुए अटैक पर दी थी मजेदार प्रतिक्रिया

Bad Blood 2024 इवेंट का आयोजन 5 अक्टूबर 2025 में एटलांटा, जॉर्जिया में हुआ था। इस शो में नाया जैक्स और बेली के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। मैच में जैसिका कार रेफरी की भूमिका निभा रही थीं। मैच के दौरान एक मोमेंट पर जैक्स अजीब तरीके से जैसिका के ऊपर गिर गई थीं। हालांकि, उन्होंने वापसी की और मैच में बतौर रेफरी अपना काम जारी रखा। नाय ने यहां अपनी चैंपियनशिप रिटेन रखी थी।

जैसिका कार से जुड़ा यह मोमेंट काफी चर्चा का विषय बना था। बाद में कार ने सोशल मीडिया पर "Oof" लिखते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

आप नीचे उनकी पोस्ट देख सकते हैं:

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications