'परवाह नहीं'- WWE दिग्गज ने Roman Reigns पर चलते मैच में साधा निशाना, अनदेखा फुटेज आया सामने

WWE
WWE Survivor Series का खास वीडियो आया सामने (Photo: WWE.com)

WWE Shares Conflicting Moment: WWE Survivor Series 2024 के मेन इवेंट में इस बार ब्लडलाइन WarGames मैच हुआ था। रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम ने सोलो सिकोआ की टीम के ऊपर जीत हासिल की। रोमन और उनके साथियों का साथ सीएम पंक ने दिया था। पंक और रेंस साथ काम करेंगे इसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा था। दोनों के बीच हुए खास मोमेंट्स ने खूब धूम मचाई। पॉल हेमन के कहने पर रोमन का साथ पंक ने दिया था। कंपनी ने अब ब्लडलाइन WarGames मैच का एक शानदार फुटेज जारी किया है, जिसमें पंक, रेंस और सैमी ज़ेन शामिल हैं। पंक ने चलते मैच में रेंस के ऊपर निशाना साधा है।

Ad

ब्लडलाइन WarGames मैच की शुरूआत में रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच काफी मतभेद देखने को मिले थे। दोनों की बिल्कुल भी नहीं बनी। आलम ये था कि पॉल हेमन को पंक और रेंस को समझाने आना पड़ा। एक वक्त लगा था कि असली ब्लडलाइन का मामना जल्द खत्म हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पंक ने रेंस को ब्रॉन्सन रीड के सुनामी मूव से बचाया। वहां से रेंस का दिल पिघल गया। उन्होंने पंक से हाथ मिलाया और उसके बाद दोनों ने साथ काम करने का फैसला लिया।

Ad

WWE ने छह मिनट का एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि ब्लडलाइन WarGames मैच के दौरान क्या हुआ था। फुटेज में असली ब्लडलाइन का ड्रामा दिखाया गया है, जिसमें रोमन के बारे में पंक और सैमी ज़ेन चर्चा कर रहे हैं।

सीएम पंक ने कहा मैं जा रहा हूं। मुझे परवाह नहीं है कि रोमन रेंस क्या कहते हैं। सैमी ज़ेन ने कहा कि हमें रोमन रेंस के ऑर्डर पर जाना है और साथ काम करना होगा।

जे उसो और जिमी उसो के बाद सीएम पंक ने केज में जाने की कोशिश की लेकिन रोमन रेंस ने उन्हें रोक दिया था। रेंस ने सैमी ज़ेन को उनकी जगह भेजा। पंक इसके बाद काफी गुस्से में आ गए थे। इसके बाद रिंग में रेंस जाने वाले थे लेकिन पंक उन्हें धक्का देखकर खुद चले गए।

youtube-cover
Ad

WWE SmackDown में नहीं आए रोमन रेंस

WWE Survivor Series 2024 के बाद SmackDown के पहले एपिसोड में रोमन रेंस नज़र नहीं आए। ऐसा लगता है कि वो ब्रेक पर चले गए हैं। उम्मीद है कि वो अब अगले साल ही WWE रिंग में एंट्री करेंगे। उनके ब्लू ब्रांड में ना आने से फैंस भी जरूर निराश हुए होंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications