WWE: WWE के चेयरमैन पद पर रहते विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने काफी संख्या में सुपरस्टार्स को रिलीज़ किया था, लेकिन क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथों में आने के बाद ट्रिपल एच (Triple H) ने कई रिलीज़ हो चुके सुपरस्टार्स की धमाकेदार वापसी करवाई। मगर अब कंपनी के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर ने भी 5 NXT रेसलर्स को रिलीज़ करने का फैसला लिया है।PWInsider की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार WWE ने 'चेज़ यू' के मेंबर बोधी हेवर्ड समेत 5 NXT रेसलर्स को रिलीज़ करने का फैसला लिया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ड्यूक हड्सन 'चेज़ यू' में हेवर्ड को रिप्लेस करने वाले हैं। हड्सन ने एक हालिया NXT लाइव इवेंट में इस ग्रुप के साथ टीम भी बनाई थी।Duke Hudson@sixftfiiiiiveGotta support the team.18819Gotta support the team. https://t.co/zW38Tfh8Y8रिलीज़ हुए सुपरस्टार्स में स्लोन जैकब्स, एरिका यैन, डामारिस ग्रिफिन और रु फेंग शामिल हैं। जैकब्स इससे पहले NXT और NXT Level Up में नजर आ चुके हैं। दूसरी ओर यैन केवल अपने डेब्यू में दिखाई दिए थे।ट्रिपल एच के कंट्रोल में WWE ने सुपरस्टार्स को रिलीज़ करने से ज्यादा वापस बुलाने पर जोर दिया है, इसलिए इन 5 रेसलर्स को रिलीज़ करने का फैसला काफी चौंकाने वाला है। नाइजिल मैकगिनेस हाल ही में रिलीज़ हुए सबसे बड़े नामों में से एक रहे, जो NXT UK में कमेंट्री किया करते थे।कई बड़े सुपरस्टार्स की WWE में वापसी करवा चुके हैं ट्रिपल एचWrestle Ops@WrestleOpsBray Wyatt has been WWE’s top merchandise seller since his return & they are thrilled about it, love to see it (PWInsider) 4019352Bray Wyatt has been WWE’s top merchandise seller since his return & they are thrilled about it, love to see it (PWInsider) 🔥🔥🔥 https://t.co/jOeT5sibDRइसी साल सितंबर में ट्रिपल एच को WWE का चीफ कंटेन्ट ऑफिसर नियुक्त किया गया था। क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथों में आने के बाद वो कैरियन क्रॉस, डेक्स्टर लूमिस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और इयो स्काई समेत कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी करवा चुके हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम ब्रे वायट का है, जो Extreme Rules 2022 में वापसी के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।ट्रिपल द्वारा रची गई अधिकतर स्टोरीलाइंस की फैंस खूब सराहना कर रहे हैं और उनके कंट्रोल में आने के बाद Raw और SmackDown की व्यूअरशिप में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खैर अब ये तो समय ही बताएगा कि ट्रिपल एच आगे चलकर कितने सुपरस्टार्स की वापसी करवाते हैं और कितने रेसलर्स को रिलीज़ करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।