WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि, WrestleMania XL के बाद से ही चीज़ें बदल चुकी हैं और WWE ने हाल ही में रोमन के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए चौंकाने वाला बदलाव किया है। कुछ समय पहले टाइटल छोड़ने वाले पूर्व चैंपियन पर भी इसकी गाज गिरी है।इस साल WrestleMania में कोडी रोड्स ने रेंस को हराते हुए उनकी बादशाहत का अंत कर दिया था। ट्राइबल चीफ के कोडी रोड्स के हाथों टाइटल हारने के बाद अब कंपनी ने बदलाव करने का फैसला किया है। बता दें, कंपनी ने रोमन रेंस को SmackDown के बैनर से हटाते हुए सभी को हैरान कर दिया। यही नहीं, इयो स्काई को भी इस बैनर से हटा दिया गया है। बैनर में कोडी रोड्स ने हेड ऑफ द टेबल को रिप्लेस किया है जबकि पूर्व AEW सुपरस्टार जेड कार्गिल ने स्काई की जगह ली है।SmackDown का नया बैनररोमन WrestleMania में हार के बाद से ही टीवी से गायब हो चुके हैं और वो ड्राफ्ट का भी हिस्सा नहीं बने थे। पॉल हेमन ने इस हफ्ते SmackDown में खुलासा किया कि उन्होंने यह इवेंट खत्म होने के बाद से ही रेंस से बात नहीं की है। हेमन ने यह भी कहा कि उन्होंने ट्राइबल चीफ से पूछे बिना ड्राफ्ट से उनका नाम हटाने का फैसला किया था। View this post on Instagram Instagram PostWWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप छोड़ने वाली रिया रिप्ली पर भी गाज गिर चुकी हैरिया रिप्ली को चोटिल होने की वजह से Raw में अपना विमेंस वर्ल्ड टाइटल छोड़ते हुए ब्रेक पर जाना पड़ा था। इसके बाद बैकी लिंच बैटल रॉयल मैच जीतते हुए नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं। ऐसा लग रहा है कि रिप्ली को चोटिल होकर ब्रेक पर जाने का नुकसान हुआ है। View this post on Instagram Instagram Postउन्हें WWE के बेबसाइट पर Raw के बैनर से हटाकर लिव मॉर्गन को उनकी जगह दे दी गई है। इसके अलावा कोडी रोड्स और चोटिल हो चुके सैथ रॉलिंस को भी Raw के बैनर से हटा दिया गया है। गुंथर और सीएम पंक इन दोनों सुपरस्टार्स को बैनर में रिप्लेस कर चुके हैं।Raw का नया बैनर