WWE ने Roman Reigns के वर्ल्ड टाइटल्स को अलग करने का बनाया प्लान, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) निश्चित ही कंपनी के इतिहास के महान सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। पिछले साल उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराकर दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप को यूनिफाइड कर दिया था। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ट्राइबल चीफ का ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन जल्द ही खत्म हो सकता है।

Ad

रोमन रेंस बहुत ही लंबे समय से वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं। उन्होंने साल 2020 में Payback प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने 850 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। अपने शानदार चैंपियनशिप रन के दौरान हेड ऑफ द टेबल ने WWE दिग्गजों सहित कई टॉप सुपरस्टार्स को मात दी है।

Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टज़र ने बात करते हुए बताया कि WWE WrestleMania 39 में दोनों वर्ल्ड टाइटल्स को अलग करने का प्लान बना रहा है। उन्होंने कहा,

"मेरे हिसाब से दोनों टाइटल्स को अलग करने पर पहले ही बातचीत हो चुकी थी। शायद यह इस साल WrestleMania में हो।"
Ad

कंपनी अब WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ किसी बड़े प्रतिद्वंदी की तलाश कर रही है। कई फैंस का मानना है कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द रॉक, रोमन रेंस की बादशाहत खत्म करने के लिए जल्द ही कंपनी में वापसी कर सकते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि कोडी रोड्स शो ऑफ द शोज में हेड ऑफ द टेबल को चुनौती दे सकते हैं।

WWE Royal Rumble 2023 में होगा Roman Reigns और Kevin Owens का मुकाबला

केविन पिछले कई हफ्तों से हेड ऑफ द टेबल और ब्लडलाइन के खिलाफ दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में WWE ने ऐलान किया था कि Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। बता दें कि Royal Rumble के इतिहास में दोनों के बीच यह तीसरा मुकाबला होगा। हालांकि, अभी तक प्राइजफाइटर, ट्राइबल चीफ को हराने में नाकाम रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications