Bray Wyatt: WWE में ब्रे वायट (Bray Wyatt) लंबे समय से नहीं दिखाई दिए हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania 39) से पहले बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ उनकी दुश्मनी अधूरी छूट गई थी। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में उनकी जल्द ही वापसी होने की खबरें सामने आई थी। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने उनके लिए कई बड़े प्लान बनाए हैं।ईटर ऑफ वर्ल्ड्स के नाम से मशहूर ब्रे वायट ने जब पिछले साल Extreme Rules 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी की थी, तब उन्हें फैंस की तरफ से बहुत ही जबरदस्त रिएक्शन मिला था। हालांकि, फैंस की उम्मीदों पर वायट ज्यादा खरे नहीं उतरे हैं। वो किसी अज्ञात मेडिकल इशू के चलते प्रोग्रामिंग से दूर हैं।Xero News की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रे कभी भी कंपनी में वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया गया है कि WWE को उम्मीद है कि ब्रे, बॉबी लैश्ले के खिलाफ उनकी अधूरी स्टोरीलाइन को फिर से शुरू करेंगे। उनका मैच WrestleMania 39 की जगह अब SummerSlam 2023 में हो सकता है। हालांकि, यह चीज़ पूरी तरह से क्लियर नहीं है। वायट की वापसी के बाद दूसरे विकल्पों को भी खोजा जा सकता है।Xero News@NewsXeroWWE were hopeful of having Bray Wyatt face Bobby Lashley at SummerSlam in the match they was supposed to have at WrestleMania.No word if it is going to happen at SummerSlam now, i'm told his return is getting closer and WWE are aware of it and exploring multiple options.8011$3WWE दिग्गज ने Bray Wyatt के पुराने कैरेक्टर पर निशाना साधाWWE दिग्गज डच मेंटल (WWE में जेब कोल्टर) ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि उन्हें ब्रे वायट का फीन्ड कैरेक्टर समझ ही नहीं आता था। उन्हें नहीं पता था कि वो हील है या बेबीफेस। डच ने आगे कहा कि मर्चेंडाइज़ सेल के अलावा फीन्ड का कोई खास उपयोग नहीं था। उन्होंने कहा,"द फीन्ड! मुझे पता ही नहीं होता था कि वो हील हैं या फेस। मेरा मानना है कि यह चीज उनके विरोधी पर निर्भर करती थी। मुझे फीन्ड में कुछ खास नहीं लगा। मुझे वो केवल मर्चेंडाइज सेल के लिए ही उपयोगी लगे। अगर ऐसा ही था, तो आप बस उन्हें शो में दिखाते रहते, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उन्हें मेन इवेंट स्टार की तरह पुश देकर भी कोई फायदा होता।"WrestlingWorldCC@WrestlingWCCJason Baker says all molds of The Fiend’s mask were destroyed in 20223274139WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।