WWE से Brock Lesnar की वापसी को लेकर आई बहुत अच्छी खबर, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर की हो सकती है वापसी
WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर की हो सकती है वापसी

Brock Lesnar: पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर नई रिपोर्ट सामने आ रही है, जो फैंस को खुश कर सकती है। इस खबर के मुताबिक उनकी WWE में वापसी संभव है। इस रिपोर्ट में उनकी वापसी से जुड़ा हुआ कोई समय निर्धारित नहीं है।

Ad

ब्रॉक पिछले साल SummerSlam में नजर आए थे, वहां इनका मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था। इस मुकाबले में उन्हें हार मिली थी। ऐसी उम्मीद थी कि वह Royal Rumble में नजर आएंगे, लेकिन उससे पहले वो विवादों में आ गए। इसके बाद कंपनी ने उनसे दूरी बना ली थी।

WWE ने उन्हें अपने हर प्रोडक्ट से अलग कर दिया था। इसमें WWE 2K24 के "फोर्टी इयर्स ऑफ WrestleMania एडिशन" कवर से हटाया जाना शामिल है। पॉल हेमन ने उनका नाम अपनी Hall of Fame स्पीच में लिया था। Wrestling Observer Newsletter की नई रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें वापस लाया जा सकता है लेकिन वह जल्द नहीं होगा। उन्होंने रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया,

"हमें कुछ हफ्ते पहले यह बताया गया था कि यह उस तरह की डील नहीं है, जैसा विंस मैकमैहन और जॉन लॉरिनाइटिस के साथ है कि वह कभी वापस नहीं आएंगे। ब्रॉक लैसनर को किसी समय वापस लाया जा सकता है। हमें उसी वक्त यह भी बताया गया कि उनका रिटर्न इतनी जल्दी नहीं होगा और यह तुरंत होने वाले प्लान्स में शामिल नहीं है।"
Ad

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने ब्रॉक लैसनर को लेकर WrestleMania XL के दौरान की बातचीत

ट्रिपल एच WrestleMania XL के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर्स से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे यह पूछा गया था कि ब्रॉक लैसनर इस समय कहां हैं और क्या वह वापस आने वाले थे? इसको लेकर पूर्व एवोल्यूशन मेंबर ने अपने विचार रखे थे।

ट्रिपल एच ने बताया कि ब्रॉक की वापसी को लेकर Royal Rumble से पहले बात हुई थी। उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि लैसनर कंपनी से गए नहीं हैं और अब भी उनके साथ हैं। द गेम ने बताया कि वो अभी ब्रेक पर हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि ब्रॉक लैसनर कब और किस इवेंट के दौरान WWE में वापसी करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications