WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया 39 (WrestleMania) अगले साल 1 और 2 अप्रैल (भारत में 2 और 3) को कैलिफोर्निया के सोफी स्टेडियम में आयोजित होने वाला है। आगामी रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट से Road to WrestleMania की शुरूआत हो जाएगी। शो ऑफ द शोज की टिकट सेल से फैंस का उत्साह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।WrestleMania 39 को "WrestleMania Goes Hollywood!" की टैग लाइन के साथ एडवर्टाइज किया जा रहा है। फैंस को भी इस मेगा इवेंट में कई WWE दिग्गजों के आने उम्मीदें हैं। कुछ बैकस्टेज खबरों के अनुसार, ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में द रॉक, जॉन सीना और लोगन पॉल जैसे कुछ बड़े स्टार्स दिखाई दे सकते हैं।WrestleTix की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि WrestleMania 39 की दोनों नाईट की टिकट लगभग सेल हो चुकी हैं। नाईट 1 की 49,000 टिकट और नाईट 2 की 50,000 टिकट सेल हो चुकी है। सोफी स्टेडियम में फुटबॉल मैच को 100,000 फैंस एक साथ देख सकते हैं, जबकि स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन ने सीट्स की संख्या को 51,146 तक सीमित कर दिया है। उन्होंने कहा, "2 जनवरी तक की अपडेट के अनुसार, WrestleMania नाईट 1 की 49,584 टिकट (97%) बिक चुकी हैं, केवल 1562 टिकट अभी भी रह गई हैं। 3164 टिकट दूसरे सोर्स (StubHub, etc.) में सेल होना बाकी हैं। WrestleMania नाईट 2 की 50,114 टिकट (98%) सेल हो गई हैं, केवल 1032 टिकट ही शेष रह गई हैं। वहीं दूसरे सोर्स में 3246 टिकट बाकी हैं।"WrestleTix@WrestleTixWrestleMania - Night 1Sat • Apr 01 • 4:30 PMSoFi Stadium, Inglewood, CAAvailable Tickets => 1,562Current Setup/Capacity => 51,146Tickets Distributed => 49,584Resale => 3,164[patreon.com/WrestleTix]12113WrestleTix@WrestleTixWrestleMania - Night 2Sun • Apr 02 • 4:30 PMSoFi Stadium, Inglewood, CAAvailable Tickets => 1,032Current Setup/Capacity => 51,146Tickets Distributed => 50,114Resale => 3,246[patreon.com/WrestleTix]615WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस के लिए बनाए गए हैं बड़े प्लान्स कंपनी WrestleMania 39 के लिए कई बड़े प्लान्स बना रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों नाईट में डिफेंड कर सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह बताया गया है ट्रिपल एच, रोमन को शो ऑफ द शोज से पहले एक चैंपियनशिप छोड़ने के लिए कह सकते हैं। इसलिए ट्राइबल चीफ केवल नाईट 2 में द रॉक या कोडी रोड्स के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में दिख सकते हैं।Roman Reigns@WWERomanReignsLevels above. 🏽🩸 #Bloodline #SurvivorSeries @WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa @SamiZayn194382574Levels above. ☝🏽🩸 #Bloodline #SurvivorSeries @WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa @SamiZayn https://t.co/JQQrQou9tlWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।