WWE हुआ मौजूदा चैंपियन पर मेहरबान, John Cena से तुलना के बाद दी बड़ी सौगात, रिपोर्ट में खुलासा

WWE
WWE चैंपियन को लेकर अच्छी खबर सामने आई (Photo: WWE.com)

WWE Happy With Cody Rhodes Reign As Champion: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के लिए WWE में साल 2024 बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने जो चीज हासिल की है शायद उसके बारे में कभी सोचा नहीं होगा। WrestleMania 40 में उन्होंने रोमन रेंस के ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत कर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती। ट्रिपल एच ने उनके ऊपर भरोसा जताकर बड़ी जिम्मेदारी दी। तब से वो एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में काम कर रहे हैं। अच्छी बात ये है कि उन्होंने किसी को अभी तक निराश नहीं किया है। एक रिपोर्ट में इसके बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है।

Ad

WrestleMania 40 के बाद एजे स्टाइल्स, केविन ओवेंस और सोलो सिकोआ जैसे बड़े स्टार्स के खिलाफ कोडी रोड्स अपने टाइटल को रिटेन कर चुके हैं। पिछले महीने हुए WWE Bad Blood इवेंट में उन्होंने रोमन रेंस के साथ मिलकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को हराया था। किसी ने भी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी दोनों साथ काम करते हुए नज़र आएंगे। बड़ी बात ये है कि मुकाबले में रेंस और कोडी की केमिस्ट्री शानदार रही।

WrestleVotes की रिपोर्ट में कोडी रोड्स के टाइटल रन को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। कहा गया है कि रोड्स से WWE बहुत खुश है। साथ ही साथ उनकी तुलना जॉन सीना से कर टाइटल रन जल्दी खत्म ना करने की सौगात भी दी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार,

कोडी रोड्स के टाइटल रन से WWE बहुत खुश है। निकट भविष्य में उनके टाइटल रन के अंत की कोई योजना नहीं है। जिस तरह कंपनी जॉन सीना को फेस बनाकर खुश थी, कुछ ऐसा ही कोडी रोड्स के साथ भी है।
Ad

WWE Crown Jewel 2024 में कोडी रोड्स ने हासिल की शानदार जीत

एक बात तय है कि कोडी रोड्स का टाइटल रन लंबा चलेगा। WWE ने WrestleMania 41 में भी उनके लिए बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा। कुछ रिपोर्ट्स में खबर सामने आई है कि द रॉक के साथ उनकी टक्कर हो सकती है। हाल ही में WWE Crown Jewel का आयोजन हुआ था। वहां पर कोडी का मुकाबला गुंथर के साथ हुआ था। कोडी ने द रिंग जनरल को हराकर Crown Jewel चैंपियनशिप अपने नाम की। दोनों ने फैंस को काफी अच्छा मुकाबला दिया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications