Randy Orton & AJ Styles: WWE का अगला बड़ा इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania 39) रहेगा और कंपनी ने इस शो के लिए पूरी तैयारी कर ली है। कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स इस इवेंट का हिस्सा बनते हुए नज़र आएंगे। हालांकि, फैंस के लिए इसी बीच एक बुरी खबर भी सामने आ रही है। WWE के पास अभी रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के लिए कोई प्लान्स नहीं है। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि दोनों ही दिग्गज इस समय चोटिल हैं और रिकवर नहीं हुए हैं।रैंडी ऑर्टन पिछले साल मई में नज़र आए थे और इसके बाद से कमर में चोट के कारण वो इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। साल 2022 के अंत में लाइव इवेंट के दौरान एजे स्टाइल्स को एंकल में चोट आ गई थी। फैंस को उम्मीद थी कि शायद WrestleMania 39 से पहले दोनों ठीक होकर वापस आ जाएंगे। हालांकि, The Wrestling Blog ने हाल ही में ट्वीट करके दोनों पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस की ग्रेंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में अपीयरेंस देने पर अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि दोनों के लिए WWE के पास अभी कोई भी प्लान्स नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैनेजमेंट को रैंडी और एजे की वापसी की उम्मीद WrestleMania 39 के बाद ही है। The Wrestling Blog@WrestlingBlog_Theres no current plans for AJ Styles, and Randy Orton for this year wrestlemania as of right now. This is due because of their injuries, there’s high hopes that both can return before wrestlemania but they are taking it day by day, to decide what to do.8610आपको बता दें कि द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे मेगा स्टार्स के आने की भी उम्मीद थी। हालांकि, पहले स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने आने से इंकार कर दिया और फिर द रॉक के Royal Rumble 2023 में रिटर्न नहीं होने के बाद लगभग तय हो गया कि वो भी WrestleMania 39 में नज़र नहीं आएंगे। WrestleMania 39 में WWE को स्टार पावर बढ़ानी होगीWrestleMania 39 का आयोजन हॉलीवुड में होगा और ऐसे में WWE इसे काफी खास बनाना चाहेगा। अब द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स की गैरमौजूदगी में कंपनी को कुछ दिग्गज रेसलर्स की वापसी करानी होगी। हाल ही में लीटा और ऐज की वापसी हुई है। WWE कुछ अन्य दिग्गजों को भी ला सकता है।Wrestling News@WrestlingNewsCoRandy Orton looks so happy…and JACKED!14979646Randy Orton looks so happy…and JACKED! https://t.co/icYEBmBggGWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।