Extreme Rules: फैंस की निगाह एक बार फिर से WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पर टिक गई है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए WWE ने अभी तक 6 मैचों का ऐलान कर दिया है। इवेंट में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों ब्रांड के कई बड़े स्टार्स हिस्सा ले रहे हैं।इसी कड़ी में अब अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। डेव मैल्टज़र ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Extreme Rules में WWE के पास द उसोज के लिए कोई भी प्लान नहीं है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले भी इस इवेंट से दूर रह सकते हैं।Extreme Rules में द उसोज के लिए WWE के पास नहीं है कोई प्लानWrestling Observer Newsletter की अपनी रिपोर्ट में डेव मैल्टज़र ने बताया कि Extreme Rules में उसोज की बुकिंग को लेकर बैकस्टेज में बात चल रही है लेकिन अभी तक ये पक्का नहीं है कि वो फाइनल कट में अपनी जगह बना पाएंगे या नहीं। ये काफी ज्यादा दिलचस्प है क्योंकि द उसोज पिछले कुछ समय से WWE की प्रोग्रामिंग का अहम हिस्सा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postडेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में कहा,"द उसोज के शो में होने को लेकर अभी तक कोई भी फैसला नहीं किया गया है। हालांकि, वो अभी तक सबसे ज्यादा प्रोग्रामिंग का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बॉबी लैश्ले भी इस शो का हिस्सा नहीं हैं। बताया जा रहा है कि द उसोज के मैच को लेकर अभी भी बात चल रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी निश्चित नहीं है।" View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि हाल ही में SmackDown में रोमन रेंस के भाई द उसोज ने अपने टाइटल्स को डिफेंड किया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि ट्रिपल एच कैसे इन दोनों स्टार्स को शो में बुक करते हैं। द उसोज के होने से शो में फैंस को एक दमदार मैच देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।