Royal Rumble 2024 मैच के संभावित विजेता को लेकर हुआ बहुत बड़ा खुलासा, WWE ने मौजूदा चैंपियन की जीत का बनाया प्लान?

..
 WWE Royal Rumble होगा 27 जनवरी को
WWE Royal Rumble होगा 27 जनवरी 2024 को

Royal Rumble 2024: WWE Royal Rumble 2024 को लेकर कंपनी ने कुछ प्लान्स बना लिए हैं। कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में मौजूदा चैंपियन के Royal Rumble जीतने के बारे में बात की गई थी। अब फिर इस पर एक नया अपडेट सामने आया है और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

Ad

Royal Rumble 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर ने पहली बार भाग लिया था। रिंग जनरल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सबसे लंबे समय तक मैच में बने रहने के रिकॉर्ड को भी तोड़ा था। हालांकि, कोडी रोड्स ने उन्हें सबसे अंत में एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया था।

36 साल के गुंथर ने हाल ही में द हॉन्की टॉन्क मैन के सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन (454 दिन) रहने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। गुंथर का ऐतिहासिक और डॉमिनेंट चैंपियनशिप रन अभी भी जारी है। Sky Bet ने कुछ समय पहले अपनी रिपोर्ट में गुंथर को अगले साल मेंस Royal Rumble 2024 मैच जीतने का सबसे बड़ा दावेदार बताया था। इसके बाद एलए नाइट और कोडी रोड्स का नंबर था।

SmackDown स्टार एलए नाइट की लोकप्रियता को देखते हुए कुछ रिपोर्ट्स में उन्हें Royal Rumble 2024 का संभावित विनर बताया गया था। Ringside News ने इस स्थिति पर अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि उन्हें क्रिएटिव टीम में उनके सोर्स ने बताया है कि Royal Rumble 2024 के लिए पहले बनाए गए प्लान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि रिंग जनरल अभी भी Royal Rumble मैच को जीतने के लिए फेवरेट बने हुए हैं। उन्होंने बताया,

"Royal Rumble के विनर का नाम तय किया जा चुका है और उसमें किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।"
Ad

WWE ने Royal Rumble 2024 के वेन्यू का किया ऐलान

हाल ही में WWE और UFC का मर्जर TKO ग्रुप में हो गया है। इसमें 51% हिस्सेदारी एंडेवर और 49% हिस्सेदारी WWE के अधिकारियों की होगी। इसके बाद कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया कि WWE Royal Rumble 2024 अगले साल 27 जनवरी को टैम्पा, फ्लोरिडा के ट्रॉपिकाना फील्ड स्टेडियम में होगा, जहां दर्शकों की क्षमता 42000 के करीब बताई जा रही है। Royal Rumble से Road to WrestleMania की शुरूआत हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications