CM Punk: WWE में आने के बाद से रेसलिंग इंडस्ट्री में सीएम पंक (CM Punk) से जुड़े कई मैचों के बारे में नए-नए अपडेट आ रहे हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में ऐसे ही एक ब्लॉकबस्टर मैच की अफवाह का खंडन किया गया है।हाल ही में एक खबर सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि सीएम पंक और हॉल ऑफ फेमर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच संभवतः एक मैच देखने मिल सकता है। Ringside News ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए बताया है कि कंपनी में ऐसा कुछ भी प्लान नहीं किया गया है। उनके अनुसार,"सीएम पंक vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से जुड़ी कोई भी चर्चा नहीं चल रही है।" View this post on Instagram Instagram PostSurvivor Series: WarGames में सीएम पंक ने लगभग 10 साल बाद WWE में वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया था। फैंस को भी कंपनी का यह निर्णय बहुत पसंद आया था। यह माना जा रहा है कि सीएम पंक की वापसी के बाद पहली दुश्मनी सैथ रॉलिंस के खिलाफ हो सकती है। बेस्ट इन द वर्ल्ड अगले हफ्ते SmackDown में वापसी करने वाले हैं। WWE दिग्गज Stone Cold Steve Austin ने वापसी पर अपनी राय सामने रखीकंपनी के इतिहास के महान दिग्गजों में से एक स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने उस समय सभी को चौंका दिया, जब उन्होंने लगभग 2 दशक बाद मैच लड़ने के लिए कंपनी में वापसी की थी। उन्होंने WWE WreslteMania 38 में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस को मात दी थी। हाल ही में WESH2 के साथ बात करते हुए हॉल ऑफ फेमर ने कहा,"हमने WreslteMania के 5 से 7 दिन पहले शो खत्म किया। भगवान की बनाई इस धरती में 35 पाउंड के डंबल, 45 पाउंड के सैंडबैग और कुछ केटलबॉल्स के साथ घूमना संभव नहीं है। ये सभी चीजें मुझे शेप में लाने में मदद करती।"स्टीव ऑस्टिन ने आगे कहा,"भविष्य में मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं रिंग में जाऊंगा, लेकिन जैसा कि मैंने WreslteMania 38 में कहा था कि कभी भी कुछ भी हो सकता है।"देखना होगा कि कंपनी द्वारा सीएम पंक vs स्टीव ऑस्टिन ड्रीम मैच बुक किया जाता है, या नहीं।