Roman Reigns: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) फिलहाल कंपनी के इतिहास के सबसे शानदार चैंपियनशिप रन्स में से एक का लुत्फ उठा रहे हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि ट्राइबल चीफ का चैंपियनशिप रन उम्मीद से भी ज्यादा दिनों तक चल सकता है।द ब्लडलाइन लीडर रोमन रेंस आज बिना किसी शक के रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार हैं। पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से वो बहुत ही लिमिटेड डेट्स पर काम कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वो किसी भी शो के मुख्य आकर्षण होते हैं। रेंस से जुड़े सैगमेंट्स और मुकाबलों की व्यूअरशिप जबरदस्त रहती है।कई लोगों का मानना था कि कोडी रोड्स WrestleMania 39 में रोमन को हराकर अपने वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को पूरा करेंगे लेकिन WWE ने इसके विपरीत अपने टॉप फेस को ही चैंपियन बनाए रखा था। हेड ऑफ द टेबल ने हाल ही में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे किए हैं।BWE की रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियन के रूप में रोमन रेंस का समय अभी पूरा नहीं हुआ है। कई बड़े सोर्स ने उन्हें यह बताया है कि रेंस के मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन में कोई आंच नहीं आने वाली हैं क्योंकि कंपनी उन्हें कैश-काउ (जबरदस्त कमाई कराने वाला) की तरह देख रही है।Xero News@NewsXeroVia BWE,Reigns’ title reign has “no end in sight”, noting that the reign is a “cash cow”.19418WWE हॉल ऑफ फेमर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे Roman Reignsकंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार और मुख्य आकर्षण होने के बावजूद रोमन रेंस ने WrestleMania के बाद से अभी तक केवल एक ही मैच लड़ा है। फिलहाल उनका ग्रुप द ब्लडलाइन लगभग टूटने की कगार पर है और इसमें सुलह के आसार ना के बराबर हैं। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में ट्राइबल चीफ के अगले मैचों के बारे में बताया गया है।कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस फिर से टैग टीम मैच में दिख सकते हैं। इसके अलावा वो 17 जून को होने वाले आगामी लाइव इवेंट में हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं।Roman Reigns SZN 💥@reigns_eraRoman will defend his title on June 17 at a house show against Rey Mysterio.131377WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।