WWE में Roman Reigns के बड़े ड्रीम मैच के लिए फैंस को करना पड़ेगा इंतजार, आई सबसे बुरी खबर

Ujjaval
WWE दिग्गज का रोमन रेंस से होगा मैच? (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज का रोमन रेंस से होगा मैच? (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Dream Match Update: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा समय के सबसे बड़े स्टार हैं। उनका द रॉक के खिलाफ ड्रीम मैच हर कोई देखना चाहता है। कई लोगों को ऐसा महसूस हो रहा है कि रॉक और रोमन के बीच WrestleMania 41 में मैच हो सकता है लेकिन हालिया रिपोर्ट ने चीज़ों को एकदम बदलकर रख दिया है। ऐसा लग रहा है कि WWE के पास अभी इस ड्रीम के लिए कोई प्लान नहीं हैं।

Ad

Xero News ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में बहुत बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि WWE अभी रॉक और रोमन के बीच मैच कराने में कोई जल्दबाजी नहीं कर रही है। इसी बीच उन्होंने कहा कि रॉक वापसी के बाद कोडी रोड्स को मुख्य रूप से निशाना बनाने वाले हैं। रॉक vs रोमन के ड्रीम मैच का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। उन्होंने रिपोर्ट में कहा,

"इस समय रोमन रेंस vs द रॉक मैच को बुक करने के प्लान पर कोई भी जल्दबाजी नहीं है। द रॉक की अगली दुश्मनी कोडी रोड्स के साथ रहने वाली है। यह WrestleMania 40 के बाद Raw से ही सेटअप रहा है, जहां द रॉक ने साफ कर दिया था कि जब वो वापस आएंगे, तो कोडी रोड्स के पीछे जाएंगे।"

आप नीचे उनकी यह रिपोर्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE WrestleMania में रोमन रेंस और द रॉक का आपस में मैच नहीं होने की स्थिति में किससे हो सकता है सामना?

द रॉक अगर एक सिंगल्स मैच के लिए वापसी करते हैं, तो यह संभावित तौर पर WWE WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर ही हो सकता है। ऐसे में शायद रॉक और कोडी के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए WrestleMania 41 में मैच हो सकता है। इसी बीच रोमन रेंस का सामना सोलो सिकोआ से देखने को मिल सकता है। इस समय जिस तरह से स्टोरीलाइन धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, अगर WWE इसे अगले साल WrestleMania तक खींचने में सफल होती है, तो इसमें किसी तरह का सरप्राइज नहीं होगा। हालांकि, WWE के प्लान लगातार बदलते हैं और आने वाले महीनों में चीज़ें क्लियर हो जाएंगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications