WWE ने धमाकेदार इवेंट का बनाया प्लान, SummerSlam के बाद इस देश में मच सकता है जबरदस्त बवाल

WWE
WWE के बड़े शो को लेकर अहम खबर (Photo: WWE.com)

WWE Reportedly Planning Major PLE: ट्रिपल एच (Triple H) के एरा में WWE को अभी तक यूएस से बाहर काफी सफलता मिली है। कंपनी का लक्ष्य अब बड़े-बड़े देशों में अपना बिजनेस फैलाना है। WWE के लिए फ्रांस भी अब एक खास घर बनता जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की इस साल अगस्त में वहां पर वापसी होने वाली है। आपको बता दें Clash In Paris प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

Ad

WrestleVotes की हालिया रिपोर्ट के अनुसार WWE द्वारा Paris La Defense एरीना में Clash In Paris का आयोजन किया जाएगा। कंपनी द्वारा बहुत जल्द इसका ऐलान किया जा सकता है। कहा गया है कि 31 अगस्त को फैंस को धमाकेदार इवेंट देखने को मिल सकता है। SummerSlam इस साल 2 दिन का होने वाला है। 2 और 3 अगस्त को इसकी तारीख है। इसका मतलब है कि अगस्त में दो बड़े इवेंट का मजा WWE यूनिवर्स द्वारा लिया जा सकता है।

Ad

WWE Backlash France 2024 रहा था बहुत ही जबरदस्त

पिछले साल Backlash France प्रीमियम लाइव इवेंट को काफी सफलता मिली थी। कंपनी द्वारा बड़े मुकाबले तय किए गए थे। बिजनेस के लिहाज से कंपनी के ऊपर खूब पैसों की बारिश हुई थी। फ्रांस में WWE की वापसी की उम्मीद पिछले कुछ समय से की जा रही थी। WWE के अध्यक्ष निक खान ने संकेत दिए थे इस साल वहां पर बड़ा प्रोग्राम आयोजित किए जाने को लेकर कंपनी विचार कर रही है। 2024 में WWE ने अपने कई इवेंट का आयोजन यूएस के बाहर किया है। ऐसा लगता है कि ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

WWE ने जरूर कुछ ना कुछ बड़ा फ्रांस में होने वाले इवेंट को लेकर सोचा होगा। पिछले साल की तरह इस बार भी बड़े स्टार्स का जलवा वहां पर देखने को मिल सकता है। कंपनी द्वारा बहुत जल्द अपडेट दे दिया जाएगा। फिलहाल सभी की नज़रें आगामी Royal Rumble 2025 में टिकी हैं। मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच में काफी मजा आने वाला है। कुछ बड़े स्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। मेंस रंबल मैच में रोमन रेंस भी धमाल मचाते हुए दिखेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications