WWE ने बड़े इवेंट को लेकर बनाया प्लान, इस देश में होगा धमाकेदार शो? रिपोर्ट में खुलासा

Ujjaval
WWE के बड़े प्लान सामने आए (Photo: WWE.com)
WWE के बड़े प्लान सामने आए (Photo: WWE.com)

Elimination Chamber 2025 Reported Location: WWE द्वारा एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन काफी सालों से देखने को मिल रहा है। यह पिछले कुछ सालों में एक इंटरनेशनल PLE बन गया है क्योंकि लगातार यूनाइटेड स्टेट्स के बाहर ही यह इवेंट देखने को मिल रहा है। यह स्ट्रीक अगले साल भी संभावित तौर पर जारी रह सकती है और इस बार कंपनी एक अन्य देश में इवेंट को होस्ट कर सकती है। इसपर बड़ा खुलासा देखने को मिला है।

Ad

WWE ने पिछले कुछ सालों में Elimination Chamber इवेंट को सऊदी अरब, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में होस्ट किया है। अब यह इवेंट यूनाइटेड किंगडम में देखने को मिल सकता है। WrestleVotes Radio के बैकस्टेज पास द्वारा पता चला है कि WWE ने 2025 के Elimination Chamber के लिए बहुत बड़ा प्लान बना रखा है। यह WrestleMania 41 से पहले कंपनी का आखिरी PLE हो सकता है।

रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि अगले साल फरवरी के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में WWE द्वारा यह इवेंट होस्ट किया जा सकता है। यह शो मुख्य रूप से यूनाइटेड किंगडम के इंग्लैंड के लिए प्लान किया जा रहा है। हालांकि, अभी यह चीज़ साफ नहीं है कि इंग्लैंड के किस शहर में शो का आयोजन हो सकता है। इसी बीच रिपोर्ट में बिर्मिंघम और मेनचेस्टर को प्रबल दावेदार माना गया है।

Ad

WWE Elimination Chamber 2024 काफी सफल साबित हुआ था

WWE का Elimination Chamber 2024 जबरदस्त रहा था। इस शो का आयोजन पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में किया गया था। सालों बाद ऑस्ट्रेलिया में कंपनी का कोई PLE हो रहा था और इसी वजह से WWE ने शो को बेहतरीन बनाने की पूरी कोशिश की। यहां दो तगड़े चैंबर मैचों के अलावा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच बुक किया गया था।

WWE द्वारा कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस की ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर अपीयरेंस रोचक रही थी। सबसे ज्यादा प्रभावित मेन इवेंट मैच ने किया। रिया रिप्ली और नाया जैक्स विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आईं। इस मैच में दोनों ने काफी बवाल मचाया और अंत में रिया ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप को रिटेन किया।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications