WWE WrestleMania 41 में Bloodline मेंबर्स का हो सकता है मैच, जल्द मिलेगा धोखा? रिपोर्ट में खुलासा

WWE में कई मुकाबले WrestleMania 41 का रोमांच बढ़ा सकते हैं (Photo: WWE.com)
WWE में कई मुकाबले WrestleMania 41 का रोमांच बढ़ा सकते हैं (Photo: WWE.com)

Jacob Fatu vs Solo Sikoa Planned: WWE सुपरस्टार जेकब फाटू (Jacob Fatu) को स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में कई तरह के पल देखने को मिले। एक तरफ तो जहां वह अपना Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हार गए, तो वहीं सोलो सिकोआ द्वारा गलती से टामा टोंगा को स्पाइक मूव देने के कारण वह गुस्से में नजर आए थे। अब एक रिपोर्ट ने इशारा किया है कि WWE WrestleMania 41 में द ब्लडलाइन के दो साथियों के बीच एक मैच हो सकता है। इससे एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या खून में कोई दरार पड़ सकती है।

Ad

जेकब फाटू ने जबसे जून 2024 के दौरान WWE में डेब्यू किया, तब से ही वह सोलो सिकोआ के साथ नजर आए हैं। उन्होंने सोलो के कहने पर अपनी जीती हुई WWE टैग टीम चैंपियनशिप को टांगा लोआ को दे दिया था। वहीं 6 सितंबर 2024 को हुए SmackDown में कोडी रोड्स के हाथों मिले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के मौके को भी उन्होंने सिकोआ के प्रति प्यार के चलते छोड़ दिया था। अब Backstage Pass के दौरान WrestleVotes ने बताया है कि कंपनी हाल में जेकब और सोलो की स्थिति को देखते हुए WrestleMania 41 में दोनों के बीच एक मैच का प्लान बना रही है। ऐसे में सोलो या जेकब में से कोई किसी एक को धोखा दे सकता है।

Ad

जेकब फाटू, द ब्लडलाइन में सोलो सिकोआ के इन्फोर्सर के रूप में नजर आते थे। सोलो अपना ट्राइबल कॉम्बैट मैच Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस के हाथों हार गए थे। उसके बाद वह 17 जनवरी 2025 को हुए SmackDown एपिसोड में नजर आए, लेकिन एकदम ही चुप्पी साधते हुए रिंग से बाहर चले गए थे। इसको लेकर जेकब का रिएक्शन काफी अलग था। वहीं 7 फरवरी 2025 को शो के अंतिम पलों में सिकोआ ने वापस आकर कोडी रोड्स पर स्पाइक मूव हिट कर दिया था।

पिछले WWE SmackDown में जेकब फाटू और सोलो सिकोआ के बीच डरारी पड़ी थी

सोलो सिकोआ को WWE SmackDown के 14 फरवरी 2025 को हुए एपिसोड में तब देखा गया था, जब जेकब फाटू का प्रोमो सैगमेंट हो रहा था। उस समय अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी रिंग में मौजूद थे। जेकब ने उन्हें सोलो से मिलने से रोका और बैकस्टेज सिकोआ से मुलाकात की थी। उस दौरान सोलो ने कहा था कि जेकब अपना Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच जीतकर रोड्स से टाइटल लेकर द ब्लडलाइन में शामिल करेंगे। यह बात और है कि जेकब अपना Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच सोलो और रोड्स के दखल के कारण हार गए थे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications