WWE ने अपने अगले पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) के लिए कई बड़े मैचों को बुक किया है। इसमें WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच शामिल है । इसके अलावा WWE ने इस बात की पुष्टि की है कि SummerSlam के बाद अगले हफ्ते ही एक और पीपीवी पेबैक (Payback) पीपीवी आएगा। हाल ही में बैकस्टेज रिपोर्ट के अनुसार WWE दोनों अहम चैंपियनशिप मैच से एक में बड़ा बदलाव कर सकती है। इसी वजह से WWE चैंपियनशिप मैच या फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ऐसा एंगल क्रिएट किया जा सकता है. जिससे क्रिएटिव टीम पेबैक (Payback) पीपीवी के लिए रीमैच को बुक कर सकती है। यह भी पढ़ें: WWE SummerSlam 2020- अबतक का मैचकार्ड डेव मेल्टजर के मुताबिक रैंडी ऑर्टन ड्रू मैकइंटायर या फिर द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच अगले पीपीवी में एक और मैच देखने को मिल सकता है। आइए नजर डालिए रिपोर्ट में क्या कहा गया है:"SummerSlam में ऐसा एंगल सेटअप किया जाएगा, जिससे एक और रीमैच देखने को मिल सकता है। यह मैच ड्रू vs ऑर्टन या फीन्ड VS स्ट्रोमैन में हो सकता है। यह दोनों मुख्य चैंपियनशिप में से एक में रीमैच के लिए एंगल को क्रिएट किया जा सकता है।"मौजूदा WWE SummerSlam का मैच कार्ड SummerSlam में ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं, तो दूसरी तरफ ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को द फीन्ड ब्रे वायट के खिलाफ डिफेंड करेंगे। .@RandyOrton is living his absolute best life and you can't tell us otherwise 😂#SummerSlam pic.twitter.com/NsbrmAq58U— WWE on BT Sport (@btsportwwe) August 15, 2020विमेंस डिवीजन में बेली स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को और साशा बैंक्स रॉ विमेंस चैंपियनशिप को WWE सुपरस्टार असुका के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। इसके अलावा अपोलो क्रूज यूएस चैंपियनशिप को MVP के खिलाफ डिफेंड करेंगे। द स्ट्रीट प्रॉफिट्स WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को एंड्राडे और एंजल गार्जा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। पूर्व चैंपियन सैथ रॉलिंस का सामना स्ट्रीट फाइट में रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ होगा। साथ ही में ऐसा लग रहा है कि एजे स्टाइल्स भी अपनी आईसी चैंपियनशिप को जैफ हार्डी के खिलाफ WWE SummerSlam में डिफेंड कर सकते हैं। Before you pulled me into that swamp, I might have been a little naughty, but after i crawled out, I became something much, much worse. The stuff nightmares are made of!!!!!!— Braun Strowman (@BraunStrowman) August 15, 2020मैंडी रोज और सोन्या डेविल के बीच भी हेयर vs हेयर मैच देखने को मिलने वाला है। SummerSlam से पहले अभी रॉ और स्मैकडाउन का एक-एक एपिसोड आना बाकी है और निश्चित ही पीपीवी के लिए कुछ और मुकाबलों का ऐलान किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: 5 गलतियां जो WWE को SummerSlam में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए