Bray Wyatt: WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) को प्रोग्रामिंग से दूर हुए लंबा समय हो चुका है। हालांकि, कंपनी उनकी जल्द ही वापसी की उम्मीद लगा रही है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में ब्रे के वापसी के बाद के प्लान के बारे में बताया गया है। वहीं, उनके मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं।पिछले साल Extreme Rules में वापसी करने से पहले ब्रे वायट ने फैंस को White Rabbit या कुछ QR कोड के जरिए कई संकेत दिए थे। ब्रे की वापसी को फैंस का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, इसके बाद वो अभी तक फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं, जिसकी वजह उनका अभी तक केवल एक ही मैच हुआ है।WrestleMania 39 से पहले ब्रे वायट की पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ स्टोरीलाइन की शुरूआत हुई थी। ऐसा लग रहा था कि दोनों ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे लेकिन ब्रे वायट की किसी अज्ञात बीमारी के चलते इस स्टोरीलाइन को रद्द करना पड़ा था। Xero News ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ईटर ऑफ वर्ल्ड्स की वापसी के बाद उनकी और बॉबी की दुश्मनी को फिर से शुरू कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार,"ब्रे वायट की वापसी के बाद लैश्ले से उनकी दुश्मनी के बारे में चर्चा हो रही है। यह मैच पहले WrestleMania 39 में होना था। हालांकि, यह 100% पुख्ता नहीं है लेकिन इसपर विचार हो रहा है।"Xero News@NewsXeroHearing Wyatt/Lashley is likely the feud for Brays ReturnThis was orginally meant to be for Mania but was put on hold.This is not 100% yet but is picking up some steam.15012पूर्व Wyatt Family मेंबर ने WWE में वापसी का संकेत दियाएरिक रोवन ने लंबे समय तक WWE में काम किया है। इस दौरान वो फेमस वायट फैमिली का हिस्सा रहे थे। साल 2020 में बजट कट के चलते उन्हे कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। हाल ही में एरिक रोवन ने एक शीप मास्क की फोटो शेयर की है। इसे वो WWE में उपयोग करते थे। अब देखना होगा कि क्या एरिक फिर से दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में वापसी करते हैं या नहीं।Joseph Ruud@ErickRedBeard……….32652WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।