WWE ने 2024 में बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए दो कट्टर दुश्मनों के बीच Hell in a Cell मैच का बनाया प्लान, रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा

WWE ने बहुत बड़े मुकाबले का बनाया प्लान (Photos: WWE.com)
WWE ने बहुत बड़े मुकाबले का बनाया प्लान (Photos: WWE.com)

Big Hell in a Cell Match Planned for Bad Blood 2024: WWE ने हमेशा ही बड़ी स्टोरी को और बेहतर बनाने का प्रयास किया है और एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि कंपनी दो कट्टर दुश्मनों के बीच में 2024 के बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में एक खतरनाक मैच करने का प्लान कर रही है। यह दोनों ही सुपरस्टार्स हालिया समरस्लैम (SummerSlam 2024) का भी हिस्सा थे।

Ad

WRKD Wrestling के मुताबिक कंपनी ने Bad Blood 2024 के मेन इवेंट में एक Hell in a Cell मैच करने का प्लान बनाया है। यह मुकाबला ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के बीच होने की जानकारी दी जा रही है। Bad Blood को इसलिए भी जाना जाता है क्योंकि सालों पहले पहला Hell in a Cell मैच इसी इवेंट में हुआ था।

Ad

ऐसे में थोड़ी हैरानी जरूर होती है क्योंकि सीएम पंक ने कुछ समय पहले Clash at the Castle 2024 के प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी भी Hell in a Cell मैच का हिस्सा बनने से इंकार किया था। यह दोनों SummerSlam 2024 में भी एक मैच में आमने-सामने थे जहां सैथ रॉलिंस स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। इसमें ड्रू मैकइंटायर को जीत मिली थी

WWE Raw में भी नजर आए थे ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक

सीएम पंक हालिया Raw एपिसोड का हिस्सा थे। यहां उन्होंने अपने SummerSlam 2024 मैच को लेकर बात की। इस दौरान सैथ रॉलिंस भी आ गए थे। यह दोनों रिंग में लड़ने ही वाले थे कि तभी क्राउड के बीच में से ड्रू मैकइंटायर नजर आए जिन्होंने पंक के ब्रेसलेट का जिक्र किया और उनके डॉग लैरी तथा पत्नी एजे ली का नाम लिया।

इसके चलते सीएम पंक ने ड्रू मैकइंटायर का पीछा करना शुरू किया। सीएम पंक ऐसा करते हुए बैकस्टेज पहुंचे, जहां बाद में एडम पीयर्स के साथ उनका सैगमेंट हुआ। इस दौरान Raw जनरल मैनेजर ने कहा कि उन्होंने डू को एरीना से बाहर कर दिया है। देखना होगा कि यह दोनों अपनी स्टोरी को कैसे बिल्डअप करते हैं और क्या पंक वाकई में इस मैच के लिए मानेंगे क्योंकि वह पहले Hell in a Cell मैच का हिस्सा होने की संभावना को नकार चुके हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications