Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच स्टोरीलाइन अब एक अलग लेवल पर पहुंच गई है। दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे को हराने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। इसी कड़ी में कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर को एक और मैच के लिए ओपन चैलेंज दे दिया है।रिपोर्ट्स की मानें, तो ये मैच इस साल SummerSlam 2023 में हो सकता है। इस मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मैच में एक खतरनाक शर्त जोड़ी जा सकती है। उनके बीच टेक्सस बुलरोप मैच हो सकता है। इसे कोडी रोड्स के पिता डस्टी रोड्स (Dusty Rhodes) ने फेमस किया था।डस्टी रोड्स ने टेक्सस बुलरोप मैच की शुरुआत 1970 के आसपास की थी। इस मैच में कई WWE स्टार्स हिस्सा ले चुके हैं। JBL, एडी गुरेरो, रैंडी ऑर्टन और डस्टी रोड्स जैसे स्टार्स इस मैच का हिस्सा बन चुके हैं। आखिरी बार ये मैच 2007 में हुआ था। इस मैच में रैंडी ऑर्टन का सामना डस्टी रोड्स से हुआ था। इसके बाद WWE ने इस मैच को बुक नहीं किया।WON के डेव मैल्टज़र ने कहा है कि WWE अब SummerSlam 2023 में होने वाले कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के मैच में इस शर्त को जोड़ सकता है। उन्होंने कहा,"इस साल SummerSlam के मेन इवेंट मैचों में से एक कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला भी होगा। इस मैच में अब एक शर्त जोड़ने की बात हो रही है। कहा जा रहा है कि उनके बीच टेक्सस बुलरोप मैच हो सकता है।"दो बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं WWE सुपरस्टार Cody Rhodes और Brock LesnarWWE सुपरस्टार कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच अभी तक दो मैच हो चुके हैं। पहले मैच में कोडी रोड्स ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स को मात दी थी। ऐसे में अभी फैंस इस स्टोरीलाइन के तीसरे मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि इसके बाद इस स्टोरीलाइन का विनर सबके सामने आ जाएगा।WWE ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स को एक बार फिर से SummerSlam में बुक करना चाहता है। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इन दोनों ही स्टार्स की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाता है।The Beast From The O -Artist/Script Writer@macdealin#Brocklesnar beat #Codyrhodes #WWENOC #nightsofchampions #codyrhodesvsbrocklesnar#Brocklesnar beat #Codyrhodes #WWENOC #nightsofchampions #codyrhodesvsbrocklesnar https://t.co/zKoitFqR9CWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।