Roman Reigns: WWE नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) में फैंस को एक शॉकिंग मोमेंट देखने को मिला था। शो में जिमी उसो (Jimmy Uso) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) पर अटैक कर दिया था। इस अटैक की वजह से WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सैगमेंट के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि फ्यूचर में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के बीच मैच हो सकता है।SmackDown के पिछले शो में रोमन रेंस और सोको सिकोआ साथ में ही दिखे थे। हालांकि, इस दौरान ऐसा लगा था कि रोमन रेंस, सोलो सिकोआ को उनके खिलाफ होते हुए नहीं देखना चाहते हैं। हाल ही में Wrestling Observer ने इस स्टोरीलाइन के फ्यूचर को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है। डेव मैल्टज़र ने बताया है कि द ब्लडलाइन के अलग होने के बाद लास्ट में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का सामना होगा। उन्होंने कहा,"आप भी जानते हैं कि अंत में क्या होने वाला है।"A Kenny For Your Thoughts@_kennythoughtsDo you think Solo Sikoa will thumb Roman Reigns soon?275060Do you think Solo Sikoa will thumb Roman Reigns soon? https://t.co/pMenjejhZVWWE Money in the Bank में Roman Reigns और Solo Sikoa बना सकते हैं टैग टीमरिपोर्ट्स की मानें, तो WWE Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान सोलो सिकोआ और रोमन रेंस एक साथ टैग टीम के रूप में नज़र आ सकते हैं। हाल ही में SmackDown में भी सोलो सिकोआ ने जिमी उसो के खिलाफ रोमन रेंस का ही साथ दिया था। इस दौरान उन्होंने जिमी उसो पर अटैक कर दिया था। उनके इस हमले के बाद से ही रोमन रेंस और सोलो सिकोआ vs उसोज़ टैग टीम मैच के होने की उम्मीद लगाई जा रही है।Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseRoman Reigns & Solo Sikoa vs. The Usos.Money in the Bank.The Bloodline: Civil War.5095353Roman Reigns & Solo Sikoa vs. The Usos.Money in the Bank.The Bloodline: Civil War. https://t.co/j1CFgBCf8jअभी तक जे उसो, रोमन रेंस के खिलाफ नहीं हुए हैं, लेकिन आखिरी सैगमेंट में वो जिमी उसो के साथ ही थे। ऐसे में आने वाले समय में वो रोमन रेंस के खिलाफ हो सकते हैं, जिसके बाद एक टैग टीम मैच में वो एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आ सकते हैं। द ब्लडलाइन की इस स्टोरीलाइन को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। आने वाले समय में उन्हें कई दमदार सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मैच और स्टोरीलाइन को आने वाले समय में बुक करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।