LA Knight: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) सुपरस्टार एलए नाइट (LA Knight) इस समय बहुत प्रचलित हो चुके हैं। नाइट इस साल 1 जुलाई को लंदन में होने वाले मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच का हिस्सा हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी नाइट और लोगन पॉल (Logan Paul) के बीच स्टोरीलाइन प्लान कर रही है।पिछले कुछ महीनों से एलए नाइट की WWE यूनिवर्स के बीच पॉपुलैरिटी में बहुत इजाफा हुआ है। उन्हें फैंस का पसंदीदा हील स्टार कहें, तो गलत नहीं होगा। कुछ रिपोर्ट्स में नाइट को आगामी मेंस MITB ब्रीफकेस का संभावित विनर बताया गया है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में डेमियन प्रीस्ट के मिस्टर Money in the Bank बनने के कयास लगाए जा रहे हैं। पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में मशहूर यूट्यूबर और WWE सुपरस्टार लोगन पॉल ने वापसी कर खुद को MITB मैच का हिस्सा बनाया था। इसके बाद एलए नाइट और लोगन पॉल के बीच बेहतरीन प्रोमो देखने मिला था, जिसमें नाइट ने लोगन का मज़ाक उड़ाया था। MITB लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले अन्य रेसलर्स भी इसी बीच मौजूद थे। अब BWE ने अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि लोगन और नाइट के बीच स्टोरीलाइन को प्लान किया गया है। हालांकि, यह कब शुरू होगी, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। शायद दोनों के बीच SummerSlam 2023 में मैच हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार,"लोगन पॉल और एलए नाइट के बीच स्टोरीलाइन के बारे में चर्चा हो रही है। ट्रिपल एच, पॉल के MITB विनर बनने पर सहमत नहीं हैं।"Xero News@NewsXeroVia BWEH doesnt want LP to win MITB.And there are few discussions of pushing LP to feud with LAK.Will confirm later.#BWE1058WWE से निकाले जाने के बहुत करीब थे LA Knightएलए नाइट ने पिछले साल अपना मेन रोस्टर डेब्यू मैक्स डुप्री के नाम से किया था। हालांकि, जल्द ही वो फिर से एलए नाइट के नाम दिखाई देने लगे थे। Chris Van Vliet के साथ बात करते हुए नाइट ने बताया कि किस तरह ट्रिपल एच ने उन्हें उनका पुराना नाम दिलाने में मदद की थी। नाइट ने कहा,"मुझे यह कहना ही होगा! मुझे पूरा भरोसा था कि मैं निकाल दिया जाऊंगा। हालांकि, यह आधिकारिक तौर पर कभी नहीं हुआ। बहुत ज्यादा संक्षिप्त में मत जाइए लेकिन तब ऐसा कुछ हुआ था। उसके बाद मुझे फेसटाइम (वीडियो कॉल) पर बताया गया कि, 'हम आपको कंपनी में बनाए रखना चाहते हैं। हम आगे इस-इस तरह का कुछ कर रहे हैं।' यह बहुत अच्छा था।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।