WWE के मौजूदा चैंपियन को मेन रोस्टर डेब्यू पर मिल सकता है इतिहास रचने वाले टॉप Superstar की तरह पुश, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Ujjaval
WWE द्वारा गुंथर की तरह एक और सुपरस्टार को दिया जा सकता है पुश
WWE द्वारा गुंथर की तरह एक और सुपरस्टार को दिया जा सकता है पुश

Ilja Dragunov: WWE में डेब्यू के बाद से गुंथर (Gunther) की लगातार तारीफ होते आई है। उनका कैरेक्टर और इन-रिंग वर्क एकदम जबरदस्त है। इसी के चलते गुंथर इतिहास में सबसे लंबे समय तक इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को अपने पास रखने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। गुंथर को ट्रिपल एच के नेतृत्व में काफी अच्छा पुश मिला है। यह चीज़ अब एक और मौजूदा चैंपियन के साथ भी देखने को मिल सकती है।

Ad

Fightful की नई रिपोर्ट के अनुसार WrestleMania XL के बाद NXT चैंपियन इल्जा ड्रैगूनोव का मेन रोस्टर डेब्यू नहीं होने वाला है। उन्होंने यह बताया कि चैंपियनशिप हारने के बाद ड्रैगूनोव मेन रोस्टर पर नज़र आ सकते हैं और अभी उनके टाइटल गंवाने के चांस कम हैं। NXT मैनेजमेंट में सभी को लगता है कि मैड ड्रैगन असल में NXT में मौजूद अन्य लोगों के मुकाबले काफी आगे हैं।

WWE ऑफिशियल्स के पास भविष्य में इल्जा ड्रैगूनोव को गुंथर की तरह पुश देने के प्लान हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया कि NXT में मौजूद कुछ लोगों को लगता है कि टॉप ऑफिशियल्स इल्जा को मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर के लेवल पर देखते हैं। ऐसे में मेन रोस्टर पर आने के बाद उन्हें भी गुंथर की तरह तगड़ा पुश दिया जा सकता है।

Ad

WWE NXT में इल्जा ड्रैगूनोव के काम से खुश हैं ऑफिशियल्स

मैड ड्रैगन के नाम से मशहूर इल्जा को अमूमन NXT में काफी ज्यादा प्रशंसा मिलती है। कई प्रोड्यूसर्स ने बताया है कि उन्हें ड्रैगूनोव को ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं पड़ती है। मौजूदा रोस्टर में ड्रैगूनोव को सबसे अनोखा माना जाता है क्योंकि वो रिंग में आकर धमाल मचाने में सफल होते हैं।

NXT के एक सोर्स ने बताया है कि मौजूदा NXT चैंपियन के साथ काम करना बहुत ज्यादा आसान है क्योंकि प्रोफेशनल रेसलिंग बिजनेस का उन्हें काफी अनुभव है। कुछ अफवाहों के अनुसार इल्जा ने मेन रोस्टर पर जाने का ऑफर अभी इसलिए ठुकराया है,क्योंकि वो अपने परिवार से मिलने के लिए घर वापस जाना चाहते हैं। रिपोर्ट में साफ किया गया है कि ऐसा कुछ नहीं है और अगर इल्जा जाना चाहे, तो WWE को उनके शेड्यूल को उस हिसाब से तैयार करने में कोई दिक्कत नहीं है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications