Roman Reigns: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय अपने ही ग्रुप द ब्लडलाइन (The BloodLine) के बिखराव से जूझ रहे हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले हफ्ते के एपिसोड में जिमी उसो (Jimmy Uso) पर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) का हमला इस अनुमान को और बल दे रहा है। इन सब के बावजूद हाल ही में आई नई रिपोर्ट में ट्राइबल चीफ के भविष्य के प्लान के बारे में बड़ा अपडेट सामने आया है।पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में पूरी ब्लडलाइन का अहम सैगमेंट देखने मिला था, जहां रोमन रेंस और जिमी उसो फिर से आमने-सामने थे। जे उसो ने दोनों के बीच सलाह कराने की कोशिश भी की लेकिन सैगमेंट के अंत में रोमन का इशारा मिलते ही सोलो सिकोआ ने जिमी पर हमला कर दिया था।Ringside News के द्वारा BWE की नई रिपोर्ट के अनुसार, WWE रोमन रेंस के लिए एक और टैग टीम मैच प्लान कर रहा है। हालांकि, उनके अलावा कौन इस मैच का हिस्सा बनेगा, इस पर कोई जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल जिस तरह से स्टोरीलाइन चल रही है, उससे लग रहा है कि आगामी Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में रेंस और सोलो का मैच द उसोज़ से हो सकता है।Roman Reigns SZN 💥@reigns_eraAnother tag match for Roman Reigns has been discussed. (BWE)208781Night of Champions के मेन इवेंट में रोमन रेंस और सिकोआ का सामना सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस से टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ था। मैच में उसोज़ ने दखल दिया लेकिन गलती से सोलो पर ही सुपरकिक मार दी थी। इसके बाद रेंस और उसोज़ के बीच अनबन बढ़ गई और इसी बीच जिमी उसो ने अचानक से हेड ऑफ द टेबल को दो सुपरकिक लगा दी। बाद में यह हमला रेंस और सोलो की हार की वजह भी बना।WWE SmackDown में जारी रहेगा Roman Reigns और The Bloodline में चल रहा सिविल वॉर आगामी SmackDown के एपिसोड में द ब्लडलाइन में चल रहा सिविल वॉर नया मोड़ लाता हुआ दिख सकता है। हालिया Raw के एपिसोड में पॉल हेमन ने जे को कहा था कि उन्हें अगले ब्लू ब्रांड शो में किसी एक साइड का चुनाव करना होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि जे किसका साथ देते हैं।The Black Guy Wrestling Podcast@bgwpodThis man hasn’t seen happiness and peace since September 2020.5042466WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।