WWE: शेमस (Sheamus) पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और अपने करियर में ढेरों उपलब्धियां हासिल की हैं। अब एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कंपनी उन्हें समरस्लैम (SummerSlam) के लिए उन्हें किसी बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल करने वाली है।आपको याद दिला दें कि करीब एक महीने पहले द केल्टिक वॉरियर की भिड़ंत यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी से हुई थी, जिसमें उन्हें प्रिटी डेडली के इंटरफेरेंस के कारण हार मिली थी। अब Xero News ने रिपोर्ट करते हुए कहा है कि कंपनी SummerSlam 2023 में शेमस vs थ्योरी यूएस चैंपियनशिप मैच का प्लान बना रही है।Xero News@NewsXeroTheory vs Sheamus after MITB Could Lead into Summerslam#BWE twitter.com/i/web/status/1…27117Theory vs Sheamus after MITB Could Lead into Summerslam#BWE twitter.com/i/web/status/1…थ्योरी Survivor Series WarGames से ही यूएस चैंपियन बने हुए हैं और अब उनका टाइटल रन 200 दिनों से भी अधिक समय से चला आ रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि शेमस vs थ्योरी चैंपियनशिप रीमैच को किस तरीके से बुक किया जाता है।WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने से केवल एक चैंपियनशिप दूर हैं Sheamusशेमस साल 2009 में जॉन सीना को हराकर पहली बार WWE चैंपियन बने थे। उस दौरान द केल्टिक वॉरियर काफी समय तक टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने रहे और कई बार वर्ल्ड चैंपियन बने। उन्होंने 2016 में टैग टीम रोस्टर में प्रवेश किया, जहां उन्होंने सिजेरो के साथ टीम बनाई जिसे द बार नाम दिया गया।द बार ने दोनों ब्रांड्स में टैग टीम चैंपियनशिप जीती और उन्हीं के हाथों द न्यू डे के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हुआ था। WrestleMania 37 में उन्होंने मैट रिडल को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती, लेकिन SummerSlam 2021 में डेमियन प्रीस्ट के हाथों चैंपियनशिप गंवा बैठे थे।अब शेमस को ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए केवल आईसी चैंपियनशिप जीतने की जरूरत है, जिसे वो कभी अपने नाम नहीं कर सके हैं। ये टाइटल अभी गुंथर के पास है, जो पिछले 380 दिनों से भी ज्यादा समय से चैंपियन बने हुए हैं। अभी द रिंग जनरल के मोमेंटम को देखते हुए ये कह पाना मुश्किल होगा कि शेमस उन्हें हराकर आईसी चैंपियन बन पाएंगे। खैर फिलहाल उनकी थ्योरी के खिलाफ चैंपियनशिप स्टोरीलाइन की रिपोर्ट सच है तो उन्हें यूएस चैंपियनशिप पर फोकस करना होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।