WWE SummerSlam 2024 को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, क्या बड़े मैच होंगे शामिल और मुकाबलों में देखने को मिलेगा बदलाव?

WWE SummerSlam 2024 में जुड़ सकते हैं नए मुकाबले (Photo: WWE.com)
WWE SummerSlam 2024 में जुड़ सकते हैं नए मुकाबले (Photo: WWE.com)

WWE Reportedly Planning Change in SummerSlam 2024 Card: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) अब महज कुछ दिन दूर है। इस इवेंट के लिए अबतक छह चैंपियनशिप मैच और एक नॉन टाइटल मुकाबला घोषित है। इस समय एक रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि मैचों में बदलाव हो सकता है।

Ad

SummerSlam 2024 का आयोजन 3 अगस्त 2024 को क्लीवलैंड ब्राउंस स्टेडियम, ओहायो में होगा। इस इवेंट में इस साल सिर्फ सात ही मैच घोषित हैं, जबकि 2023 में इसमें नौ, 2022 और 2020 में आठ और 2021 में 11 मैच बुक किए गए थे।

Fightful Select की हालिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि कई अन्य मैच इस इवेंट के लिए घोषित किए जा सकते हैं। यहां यह बताना जरूरी है कि जानकारी के मुताबिक मौजूदा मैचों में भी बदलाव किया जा सकता है। इस समय अगर ड्रू मैकइंटायर vs सीएम पंक वाले मैच को छोड़ दें, तो बाकी मैचों में कोई शर्त नहीं है।

youtube-cover
Ad

इस समय यह जानकारी नहीं है कि किस मैच में बदलाव किया जाएगा या किस मैच में कोई शर्त जोड़ी जाएगी। यह संभव है कि कोई मैच प्री शो का भी हिस्सा बन जाए। इसके ऐलान के लिए हमें कुछ समय का इंतजार करना होगा।

WWE SummerSlam 2024 में अब तक किन मैचों का हुआ है ऐलान?

WWE SummerSlam 2024 के लिए कंपनी ने एंटरटेनमेंट और एक्शन का धमाल मचाने वाले मुकाबलों की घोषणा की है। इनमें लगभग सभी बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड की जाएंगी। इसके साथ ही कंपनी ने एक बड़ी पुरानी और मजेदार नॉन टाइटल स्टोरी को भी इसका हिस्सा बनाया है। यह सभी मैच मेन शो में होंगे और इस आर्टिकल के लिखे जाने तक WWE ने किसी भी मैच को प्री शो का हिस्सा नहीं बनाया है। SummerSlam का मैच कार्ड कुछ इस प्रकार है:

  • सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर (स्पेशल गेस्ट रेफरी सैथ रॉलिंस)
  • बेली vs नाया जैक्स (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)
  • सैमी ज़ेन vs ब्रॉन ब्रेकर (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
  • कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)
  • लिव मॉर्गन vs रिया रिप्ली (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
  • लोगन पॉल vs एलए नाइट (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)
  • डेमियन प्रीस्ट vs गुंथर (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications