WWE की महत्वपूर्ण डील को लेकर आया बड़ा अपडेट, CM Punk के कारण कंपनी को हो सकता है जबरदस्त फायदा

..
पूर्व WWE चैंपियन हैं सीएम पंक
पूर्व WWE चैंपियन हैं सीएम पंक

CM Punk: WWE में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) की वापसी के बाद से कई चीजें बदल गई हैं। कुछ हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी को जल्द ही एक बड़ी डील से बहुत फायदा होने वाला है। इस डील में पंक का भी काफी बड़ा योगदान है।

Ad

दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सीएम पंक कंपनी को Raw के लिए एक बड़ी डील को फाइनल कराने में बड़ा योगदान निभा सकते हैं। इसके बाद Wrestling Observer Radio पर मैल्टज़र ने अपने पोस्ट के बारे में कहा कि WWE कई नेटवर्क जैसे Amazon Prime, Warner Bros. Discovery, और Disney FX के साथ एक डील को फाइनल करने पर विचार कर रही है।

डेव ने आगे कहा कि स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन इस डील को $400 मिलियन (333 करोड़ रुपये) प्रति वर्ष पर खत्म करना चाहती है। डेव का मानना है कि डील को कंपनी के पक्ष में लाने के लिए पंक का बहुत बड़ा रोल रहेगा। उन्होंने कहा,

"वो (WWE) $400 मिलियन में इस डील को फाइनल करना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इतना अमाउंट मिलेगा लेकिन इस बारे में सबसे बात हो रही है और Warner Bros Discovery (WBD) उनमें से एक है। WBD रेस में नहीं है लेकिन अब पंक और सभी को देखते हुए अभी भी सब खत्म नहीं हुआ है। ऐसा नहीं कि लोग जाकर यह कहेंगे कि AEW के साथ ऐसा है, या वैसा है। इससे अधिक कुछ भी जानने का कोई तरीका नहीं है, सिवाय इसके कि उनकी एक बैठक हुई थी और यह कहानी खत्म नहीं हुई है।"

डेव ने आगे कहा कि सीएम पंक इस डील को फाइनल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा,

WWE की Raw डील जल्द ही फाइनल हो सकती है। ट्रिपल एच Raw में थे। उन्होंने एक शो मिस किया था क्योंकि वो किसी चीज में व्यस्त थे। वो अब इस डील को फाइनल करना चाहते हैं। पंक के कारण यह डील खत्म होने से रुक गई। अब यह कितनी आगे बढ़ी है और आगे क्या होगा? मुझे नहीं पता।"
Ad

CM Punk ने Survivor Series: WarGames 2023 में WWE में वापसी की थी

रेसलिंग वर्ल्ड में सीएम पंक बहुत ही पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने कंपनी के साथ अपने पहले रन में जबरदस्त सफलता हासिल की थी। कुछ मतभेद के कारण उन्होंने साल 2014 में दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी को छोड़ भी दिया था। हाल ही में पंक और WWE के रिश्तों में सुधार आया था, जिसके बाद पंक ने Survivor Series: WarGames 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में कंपनी में वापसी की थी। हालिया Raw में वो ऑफिशियली रेड ब्रांड शो का हिस्सा बन गए थे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications